माहिलपुर – प्रिंसिपल हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा द्वारा खालसा कालेज के प्रिं हरभजन सिंह की याद में कराए जा रहे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ठेकेदार सुरिंदर सिंह राठा, पूर्वमंत्री सोहन सिंह ठंडल व कुलवंत सिंह संघा ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। पहला उदघाटन खेल मुकाबला कालेज वर्ग में डीएमएसए आनंदपुर साहिब व फुटबाल अकेडमी बद्दो के दरम्यान खेला गया। इस मुकाबले में डीएमएसए के खिलाड़ियों ने तीन गोल दागकर फुटबाल अकेडमी बद्दो को पराजित कर मुकाबले में जीत हासिल कर ली। दूसरा मुकाबला क्लब वर्ग की टीम दलबीर फुटबाल अकेडमी पटियाला व वाईएफसी माहिलपुर के खिलाड़ियों के बीच खेला गया इस मुकाबले को वाईएफसी माहिलपुर ने तीन गोल से दलबीर फुटबाल अकेडमी पटियाला को पराजित कर अपने नाम कर लिया। इस दौरान खालसा कालेज प्रिं डॉ जसपाल सिंह, डॉ परमप्रीत कैंडवाल, प्रिं जगमोहन सिंह, प्रिं परमिंदर सिंह, प्रिं रिकी मिन्हास, दलजीत सिंह बैंस, सेवक सिंह, शिविंदरजीत सिंह बैंस, सतपाल सिंह, विंग कमांडर हरदेव सिंह ढिल्लों, अर्जुनवार्ड गुरदेव सिंह गिल, हरिनंदन सिंह खाबड़ा, यशपाल, राधेश्याम, विजय बंबेली, मास्टर बनींदर सिंह, बलजिंदर मान, मास्टर अच्छर कुमार जोशी, कोच बंधना सिंह, राज कुमार भोला, प्रो जंग बहादुर शेखों, डॉ राजकुमार सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फ़ोटो : 59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ठेकेदार सुरिंदर सिंह राठा, पूर्वमंत्री सोहन सिंह ठंडल व क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा।
59वा ऑल इंडिया प्रिंसिंपल हरभजन सिंह फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
Feb 22, 2022