6 महीने से AIG फरार – बर्खास्त एआइजी राजजीत को भगौड़ा करार करने की तैयारी : प्रॉपर्टी सीज करने के आदेश जारी

by

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस से बर्खास्त एआइजी राजजीत को भगौड़ा करार करने की तैयारी कर ली गई है। स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से इस मामले में कोर्ट में रिपोर्ट दी जाएगी कि राजजीत पिछले छह महीने से फरार है।  कोर्ट की ओर से उसे जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा। बीती 6 फरवरी को राजजीत के खिलाफ एक नया लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था।

प्रॉपर्टी सीज करने के आदेश जारी :   बीते दिनों आरोपित की प्रॉपर्टी सीज करने के आदेश जारी किए गए। इसी के साथ आरोपी राजजीत और उसकी पत्नी के वे दो से तीन बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं, जिनसे करोड़ों रुपये की ट्रांजेक्शन हुई हैं। एसटीएफ ने आरोपी राजजीत की कुल 20 करोड़ रुपये की प्रापर्टी सीज करते हुए अपने कब्जे में ली है।

विदेश भाग चुका है राजजीत :   उधर जानकारी के अनुसार राजजीत सिंह विदेश भाग चुका है। विजिलेंस का मानना है कि राजजीत इस समय कनाडा में है। विजिलेंस ने एनआईए को यह इनपुट देकर मदद भी मांगी है। वर्ष 2017 में राजजीत के साथी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को ड्रग्स तस्करी और हथियारों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मार्च 2023 में दर्ज हुआ था केस :  आरोपी के घर से तलाशी के दौरान एके-47, 4 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक का नशा और अन्य देसी हथियार बरामद किए गए थे। राजजीत सिंह पर आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर की मदद करने, ड्रग रिकवरी से छेड़छाड़, सबूत मिटाने को लेकर मार्च 2023 में केस दर्ज किया गया था। यहां तक कि आरोपी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह और एआईजी राजजीत सिंह वर्ष 2012 से 2017 तक गुरदासपुर, तरनतारन, मोगा और जालंधर में एक साथ तैनात रहे।

आरोपी राजजीत अपने साथी इंस्पेक्टर को अपनी पोस्टिंग की जगह तैनात करवा लेता था। इस मामले में बीते साल अक्टूबर में वह जांच में शामिल होने के लिए पहुंचा था लेकिन तब से अब तक फरार है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

पंजाब जल स्त्रोत मुलाजम युनियन सर्कल होशियारपुर के मखन सिंह लंगेरी चुने गए अध्यक्ष

गढ़शंकर: पंजाब जल स्त्रोत मुलाजम युनियन सर्कल होशियारपुर का 34 वां डैलीगेट अजलास संगठन के प्रदेशिक नेता रामजी दास चौहान व गुरप्रीत सिंह मकीमपुर की देखरेख में संपन हुया। जिसमें विभिन्न डवीजनों के चुने...
पंजाब

चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज : बाइक सवार से मारपीट करने के आरोप में

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने बाइक सवार युवक की शिकायत पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अमनदीप सिंह उर्फ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

50-60 हजार से क्या होगा…. कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक : खुलेआम कह डाली ये बात

कंगना रनौत ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. जी हां, अपने दमदार अभिनय बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना ने राजनीति में कदम रख लिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में व्यक्तित्व विकास एवं करियर परामर्श कार्यक्रम का किया आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास करियर एवं परामर्श कार्यक्रम का...
Translate »
error: Content is protected !!