6 लाख रुपए की लागत से गांव बड़ला में बने आधुनिक जिम का उद्घाटन

by

सरकार नौजवानों के स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है:–डॉ. ईशांक कुमार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने गांव बडला में नव-निर्मित जिम का शुभारंभ किया। इस जिम के लिए लगभग 6 लाख रुपये की आधुनिक मशीनरी एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। यह जिम ऑल इंडिया लेबर यूनियन प्रधान हरबंस लाल परवाना जी की याद में बनाया गया है।

इस अवसर पर गांव के सरपंच कमलेश रानी, डॉ. रोशन लाल, ब्लॉक प्रधान गणेश कुमार गिनी, पंच दलविंदर, बलजिंदर सिंह, गौरव कुमार, डॉ. रंजीत, लंबरदार जतिंदर, मनीष, राजू, जसविंदर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

डॉ. ईशांक कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों के स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। गांवों में जिम खोलने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों एवं व्यायाम की ओर प्रेरित करना है, ताकि वे नशों से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह जिम अब गांव के नौजवानों के लिए उपलब्ध है और आसपास के गांव के युवक भी यहां आकर अभ्यास कर रहे हैं।

सरपंच कमलेश रानी ने विधायक और राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस जिम के शुरू होने से गांव के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह आया है। पहले युवाओं को ऐसी सुविधाओं के लिए शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही उन्हें व्यायाम और फिटनेस की बेहतरीन सुविधा मिलेगी। गांव के युवाओं ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिम उनके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इससे वे अपनी शारीरिक क्षमता को बेहतर बना पाएंगे और खेल प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। मौके पर पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने जिम का निरीक्षण किया और युवाओं को इसके सही उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. ईशांक कुमार ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में गांव बडला को प्राथमिकता दी जाएगी और युवाओं के लिए ऐसी और भी योजनाएं आगे लाई जाएंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पानी की सप्लाई प्रभावित इसलिए बिना उबाले न पिए : जयराम ठाकुर

शिल्लीबागी, थनूटा और केल्टी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, बांटी राहत सामग्री आपदा प्रभावितों के लिए दिल खोलकर दान कर रहे लोगों और संस्थाओं का जताया आभार एएम नाथ। मण्डी : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

100 से 119 वर्ष के 245 मतदाता मंडी संसदीय क्षेत्र में पंजीकृत

मंडी :   मंडी संसदीय क्षेत्र में 245 शतायु मतदाता हैं। पहली जून को होने वाले मतदान में कितने शतायु अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस पर सबकी नजर रहेगी। कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा...
article-image
पंजाब

रिहायशी व व्यापारिक जायदादें बेचने के लिएनगर सुधार ट्रस्ट की ओर से र्ई-नीलामी प्रक्रिया 20 फरवरी से 22 फरवरी तक

ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोग 16 फरवरी सांय 5 बजे तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन होशियारपुर, 29 जनवरी:   कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर की ओर से...
Translate »
error: Content is protected !!