गढ़दीवाला – गढ़दीवाला के नजदीक गांव बेरहमपुर में 6 वर्षीय बच्चा रितिक बोरवेल में गिरा। एनआरडीएफ ने रितिक को 9 घंटे बाद बाहर निकाला लेकिम असपताल में इलाज दौरान बच्चे रोतिक की मौत हो गई जब बच्चा बोरवेल में गिरा उस समय बच्चे के माता पिता खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान रितिक के पीछे एक आवारा कुत्ता दौडा। जिस से बचने के लिए भागकर रितिक नजदीक ही बोरवेल की पाइप पर चड गया जो जमीन से 3 फुट ऊंची थी। जब वह बोरवेल पाइप पर चढ़ा तो कुत्ते के डर से बस समझ नहीं सका और सीधा बोरवेल में जा गिरा। रितिक बोरवेल में 100 फुट नीचे फंसा गया था । प्रशासन ने संगरूर से एनडीआरएफ टीम को भी बुला कर इस काम मे लगाया और एनडीआरएफ की टीम ने रीतिक को 9 घंटे में ही बोरवेल से बाहर निकाला। गढ़दीवाला के बेरमपुर खियाला गांव में सुबह 9.30 बजे बोरवेल में गिरा था। नौ घंटे के करीब चले रेस्क्यू आप्रेशन के बाद मिली सफलता। एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आप्रेशन शुरु किया था। पहली बार है कि बोरवेल में गिरे किसी बच्चे को इतनी जल्दी सुरक्षित निकाल लिया गया । बच्चे रितिक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गईं।
6 वर्षीय बच्चे की मौत : 9 घंटे बाद 100 फ़ीट बोरवेल से बाहर निकाला लेकिन अस्प्ताल में उपचार दौरान रितिक मौत: कुत्ते से डरते 6 वर्षीय रितिक बोरवेल में गिरा
May 22, 2022