गढ़शंकर : आज कुल हिंद किसान सभा द्वारा कालेवाल लल्लियां में रघवीर सिंह व गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठकें की गई। इन बैठकों
को संबोधित करते दर्शन सिंह मट्टू प्रांतीय उपाध्यक्ष व गुरनेक सिंह भज्जल प्रांतीय सचिव कुल हिंद किसान सभा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा दिए आह्वान पर तीन खेती विरोधी कानून रद्द करवाने के लिए तथा एमएसपी को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए तथा झूठे केस वापिस करवाने के लिए व गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मुकम्मल चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके किशोर चंद, बहादुर सिंह, मेजर सिंह, चरनजीत सिंह, दिलावर सिंह, मोहन सिंह, सोहन सिंह, उजागर सिंह, हरनील सिंह, जसवंत सिंह, जसविंदर पाल, गुरदीप सिंह व अन्य हाजिर थे। उन्होंने एक मते के माध्यम से पैट्रोल व डीजल पर लगाए सैस को खत्म करने की मांग की गई।