गढ़शंकर। एसएसपी सुरिंद्र लाबां दुारा शराब तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिंम तहत डीएसपी सतीश कुमार की अगुआई में एसएचओ बलजिंदर सिंह की देखरेख में पुलिस चौकी इंचार्ज समुदड़ा एएसआई सुखविंदर सिंह ने एक शराब तस्कर को अवैध साठ बोतल शराब सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस चौकी समुंदड़ा के इंचार्ज एएसआई सुखविंदर सिंह के साथ पुलिस पार्टी के साथ गशत दौरान पनाम साईड टी पांयट पर एक व्यक्ति को प्लासिटक का बोरा रखा देखा तो उसे पकड़ कर बोरे की तलाशी ली तो उसमें से साठ बोतल शराब मार्का संतरा सेल इन हिमाचल प्रदेश बरामद की। उकत व्यक्ति की पहचान महीपाल पुत्र तिलक राम निवासी रामगढ़ झूगियां के तौर पर हुई। गढ़शंकर थाने में महीपाल के खिलाफ एकसाईज एकट तहत मामला दर्ज कर ग्रिफतार कर लिया है।