चंड़ीगढ़ : पंजाब सरकार दुारा 300 युनिट प्रति महीना व दो महीने की छे युनिट का बिल जीरो करने के पावरकाम दुारा जारी अधिसूचना के बाद साफ हो गया कि बिजली बिल जीरो के लिए रियायतों के लिए कड़ी शर्ते साहमने आई है तो एससीबीसी, बीपीएल व फ्रीडम फाईटरों तो छे युनिट तक पूरे का पूरा बिल माफ ऊपर युनिट खपत होने पर सिर्फ ऊपर के युनिटों का बिल देना होगा। इसके ईलावा जर्नल वर्ग को छे युनिट तक तो माफ है अगर ऊपर एक युनिट भी युनिट खपत हो जाए तो एक भी युनिट माफ नहीं होगा।
बिजली बिल की रियायतों के लिए कड़ी शर्ते :
1. जिसके नाम पर मीटर लगा है व उसके परिवारिक के सदस्य ने गत वर्ष इनकम टैकस की रिर्टन भरी नहीं होनी चाहिए। इसके ईलावा जव अगले वर्षो में भी खुद या पारिवारिक सदस्य में कोई इनकम टैकस के दायरे में आता है तो उसे विभाग को सूचना देनी होगी।
2. मीटर घारक व उसका पारिवारिक सदस्य संवैधानिक पद पर या पहले पद पर नहीं रहा होना चाहिए।
3: मीटर धारक या उसके परिवार का सदस्य पूर्व या मौजूदा मंत्री, राज्य मंत्री या लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा कौंसिल का पूर्व सदस्य या मौजूदा सदस्य नहीं होना चाहिए। इसके ईलावा म्युनिसीपल कारपोरेशनों के पूर्व व मौजूदा मेयर या जिला पंचायतों का चैयरमेन नहीं होना चाहिए।
4. मीटर धारक या उसका कोई भी पारिवारिक सदस्य केंद्र व राज्य सरकार में मंत्रालय, दफतरों, विभागों और इसकी फील्ड ईकाईयों, केंद्री या राज्य पीएसईज तथा सरकार अधीन संबंधित दफतरों, खुद मुखतयार संस्थाएं या लोकल बाडीज के रेगूलर कर्मचारी नहीं होना चाहिए। मल्टी टासकिग स्टाफ व दर्जा चार कर्मचारियों को रियायत मिल सकती है।
5. मीटर धारक या उसके पारिवारिक सदस्य की पैंशन दस हजार रूपए या इस से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मल्टी टासगि स्टाफ दर्जा चार ग्रुप डी कर्मचारियों पर यह शर्त लागू नहीं होगी।
6. मीटर धारक या उसका कोई पारिावारिक सदस्य डाकटर, इंजीनियर, वकील, चार्टड अकाऊटैंट या आर्कीटैकट नहीं होना चाहिए।
बिजली खपत 600 युनिट तक दो महीने के लिए, 300 युनिट प्रति महीना :- सभी घरेलू खपतकार जो सिर्फ रिहायशी उद्देश्य के लिए बिजली का उपयोग करते है। जिनकी खपत 600 युनिट दो महीने की आएगी। उनका बिल जीरो आएगा। उनसे कोई भी ऊर्जा चार्जज, फिकसड चार्जज, मीटर किराया व सरकारी लैवीज ब टैकस नहीं लिए जाएगे।
अगर दो महीने में 600 युनिट से ज्यादा खपत होती तो यह निसम होगे लागू: –
एससी, बीसी, नान एससी बीसीए बीपीएलव स्वतंत्रता सैनाानियों व उनके वारिस जो घोषणा पत्र में दर्ज शर्ते पूरी करते है। उनके लिए दो महीने का 600 युनिट तक बिजली बिल जीरो आएगा। उसके ऊपर के खपत युनिटों का बिल पहले से लागू का बिल मुताविक भुगतना करना होगा।
. उकत वर्गो के ईलावा सभी को अगर दो महीने में 600 युनिट से ज्यादा खपत होती है तो सभी युनिट का बिल देना होगा। उन्हें प्रति महीना 300 अर्थात दो महीने का 600 युनिट माफ नहीं होगा। मसलन अगर 750 युनिट खपता हुई तो पहले कर तरह उसे आए बिल का भुगतान करना होगा। जिसमें सभी तरह के फिकसड चार्ज, मीटर किराया व सरकारी टैकस शामिल किए जाएगे।
पीएसपीसीएल कर्मचारी बिजली बिल की रियायतों में शामिल :पीएसपीसीएल कर्मचारियों को भी दो महीने का 600 युनिट तक बिजली बिल जीरो होगा।
7 किलोवाट तक प्रति युनिट 3 रूपए व सभी सरकारी खर्चे व टैकस शामिल होगे: 7 किलोवाट तक