62वां अखिल भारतीय प्रिंस हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट : कॉलेज वर्ग में खालसा कॉलेज माहिलपुर और खालसा कॉलेज गढ़शंकर फाइनल में पहुंचे

by
माहिलपुर, 20 फरवरी  : प्रिंसिपल हरभजन सिंह स्पोर्टिंग क्लब माहिलपुर के अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा के नेतृत्व में श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर के खेल मैदान में करवाए जा रहे 62वें अखिल भारतीय प्रिंस हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। आज के विभिन्न मुकाबलों के दौरान मुख्तियार सिंह हैप्पी हीर, डॉ. हरविंदर सिंह बाठ, रणजीत खख, योगराज गंभीर, गौरव अग्रवाल, विक्रमजीत भंवरा, संचित महाजन, गुरविंदर सिंह, गुरतेज पन्नू, हरजिंदर सिंह जग्गा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
पहले अकादमी वर्ग (अंडर-18) सेमीफाइनल मैच में राउंड ग्लास पंजाब एफसी मोहाली ने फुटबॉल अकादमी माहिलपुर को 4-0 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना कल जेसीटी फगवाड़ा से होगा। इस मैच में पहला गोल अंकित यादव ने मैच के 51वें मिनट में तथा दूसरा गोल आशीष लोहार ने 61वें मिनट में किया, जबकि तीसरा गोल शुभम गुर्ग ने मैच के 64वें मिनट में तथा चौथा गोल रोशन सिंह ने 70वें मिनट में किया। क्लब वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में फुटबॉल अकादमी दिल्ली ने आरसीएफ कपूरथला को 3-0 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच का पहला गोल आदित्य सिंधी ने 78वें मिनट में, दूसरा गोल कुंतल पाकिरा ने 87वें मिनट में और तीसरा गोल आबिदीन उलावासीगन ने 90वें मिनट में किया।
क्लब वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में राउंड ग्लास पंजाब फुटबॉल क्लब मोहाली ने आईएफसी फगवाड़ा को 4-1 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल का मुख्य आकर्षण क्लब वर्ग के फाइनल मैच में राउंड ग्लास पंजाब फुटबॉल क्लब मोहाली और फुटबॉल क्लब दिल्ली के बीच मुकाबला होगा। कॉलेज वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में खालसा कॉलेज गढ़शंकर ने जीएनए फगवाड़ा की टीम को 3-1 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कॉलेज वर्ग का फाइनल मुकाबला खालसा कॉलेज माहिलपुर और खालसा कॉलेज गढ़शंकर के बीच होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जवाहर नवोदय विद्यालय ने छठी कक्षा के दाखिले के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 8 फरवरी तक बढ़ाई

विद्यार्थी विद्यालय की वैबसाइट www.navodaya.gov.in पर करवा सकते हैं आनलाइन रजिस्ट्रेशन होशियारपुर, 31 जनवरी: जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही की प्रिंसिपल रंजू दुग्गल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही में छठी कक्षा में दाखिला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जंत्र मंत्र पर प्रर्दशन कर रही पहलवान लड़कियों के पक्ष में पहुंच कर हरपुरा ने बृजभूषण को पद से हटा कर तुरंत ग्रिफतार करने की की मांग

दिल्ली : भारतीय कुशती संघ के अध्यक्ष व भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाते हुए उसकी ग्रिफतारी की मांग को लेकर दिल्ली मे जंतर मंतर पर बैठी अंतरराष्ट्रीय...
article-image
पंजाब

खेड़ा कल्मोट स्कूल की वॉलीबॉल खिलाड़ी जसप्रीत कौर का कर्नाटक में नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन

 खेड़ा कल्मोट :  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ा कल्मोट की वॉलीबॉल खिलाड़ी जसप्रीत कर्नाटक के शिमोगा में होने वाले 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। राष्ट्रीय खेल 29 जनवरी से...
Translate »
error: Content is protected !!