62 लाख रुपए से छह माह में बनेगा संतोषगढ़ पशु चिकित्सालयः सत्ती

by

ऊना, 9 सितंबर – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज संतोषगढ़ में 62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नगर परिषद संतोषगढ़ में वर्ष 1960 में पशु चिकित्सालय बनाया गया था। इस चिकित्सालय का भवन काफी पुराना व जर्जर होने पर इसे अब गिराकर इसके स्थान पर नया भवन तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य आगामी छह माह में पूर्ण कर लिया जाएगा और मार्च, 2021 का इसका लोकापर्ण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय के बनने से किसानों व पशुपालकों को काफी लाभ पहुंचेगा और उन्हें उनके घर-द्वार पर अपने पशुधन के उपचार की सुविधा मिलेगी।
सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ में विकास के अनेकों कार्य प्रगति पर हैं। संतोषगढ़ में कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 3 करोड़ रुपये व्यय करके 36 ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा 4.50 करोड़ रुपये की लागत से सिविल अस्पताल संतोषगढ़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो अगले दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल में 30 बैड की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा और इसी स्कूल के लिए स्टेडियम के निर्माण के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का आकलन तैयार करके सरकार को भेजा गया है। शहर के लिए सीवरेज सिस्टम की सुविधा प्रदान करने के लिए 6.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संतोषगढ़ में 301 लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की गई है। इसके साथ ही स्वां के चैनलाईज किए गए किनारों पर पेवर ब्लॉक्स लगाने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को सुबह-शाम टहलने की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शहर में नालों की समस्या का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। वहीं संतोषगढ़ गर्ल्स स्कूल में 5 लाख रुपये, जबकि 4.50 लाख रुपये खर्च करके भटोली कॉलेज में मैट लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, संतोषगढ़ नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा तथा अन्य पार्षद, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. जय सिंह सेन, एचपीएसआईडीसी के एक्सईन बलदेव राज शर्मा, संतोषगढ़ भाजपा के अध्यक्ष सुभाष चंद, भाजयुमो अध्यक्ष अंकित कौशल, हरमेश परभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकारी

30 व 31 जनवरी को जिला में होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन- जिला राजस्व अधिकार इन्तकाल सत्यापन व तकसीमों के मामलों का किया जाएगा निपटारा एएम नाथ। चम्बा, 27 जनवरी प्रदेश सरकार द्वारा...
हिमाचल प्रदेश

32 पद अधिसूचित : एस्टेरिस्क हेल्थ केयर बेला बाथड़ी में भरे जाएंगे

ऊना : मैसर्ज एस्टेरिस्क हेल्थ केयर बेला बाथड़ी द्वारा 32 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विश्व शीतकालीन खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा: मुख्यमंत्री सुक्खू

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों के एथलीट दल को दी शुभकामनाएं एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इटली के ट्यूरिन में 7 से 16 मार्च, 2025 तक आयोजित किए जा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नशा तस्कर की 6.34 करोड़ की संपत्ति जब्त : नशे से बनाया पांच मंजिला महल, खरीदी महँगी गाड़ियां और गहनें

एएम नाथ : सोलन। हिमाचल प्रदेश की जिला सोलन पुलिस ने नशे के कारोबार में सलिंप्त आरोपितों की तस्करी से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त किया है। पिछले एक साल में एनडीपीएस एक्ट के...
Translate »
error: Content is protected !!