गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला को 65 ग्राम नशीले पाऊडर सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी देते हुए एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि एएसआई ओकांर सिंह के नेतृत्व में बंगा रोड़ पर पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुया था तो देनोवाल साईड से कच्चे रास्ते से शक्की हालत मेें आ रही राधा पत्नी हुसन लाल को रोक कर उसकी महिला कर्मचारियों ने तलाशी ली तो उसके पास 65 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। जिस पर पुलिस ने राधा पत्नी हुसन लाल के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर ग्रिफतार कर लिया। एसएचओ करनैल सिंह ने कहा कि उकत महिला से पूछताछ में पता किया जाएगा कि वह कहां से खरीद कर लाती थी और कहां वेचती थी।