गढ़शंकर, 31 अक्टूबर: 132 केवी नवांशहर से 66 केवी गढ़शंकर को आते 66 केवी सर्किट की जरूरी मरम्मत कारण 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक 66 केवी सबस्टेशन गढ़शंकर, सड़ोआ, डल्लेवाल तथा भीण के सबस्टेशन बंद रहेंगे और इन सब स्टेशनों से चलती बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके कारण सबस्टेशन गढ़शंकर फीडर के होशियारपुर रोड, मेन बाजार, बंगा रोड, आनंदपुर रोड, नंगल रोड, सिकंदरपुर, पनाम, इब्राहिमपुर, तहसील परिसर, सिविल अस्पताल आदि की तथा देहाती सबडिवीजन के फीडर दुगरी, बीरमपुर, साधोवाल, भज्जल, तथा सड़ोआ सब डिवीजन के फीडर सड़ोआ, आलोवाल, समुंदड़ा, मालेवाल, चांदपुर रुड़की, रोड मजारा, बोड़ा तथा बीनेवाल सब ऑफिस के फीडर बीनेवाल, अड्डा झुंगियां, डल्लेवाल, पंडोरी, भवानीपुर आदि की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक कार्यकारी इंजीनियर एसएसई 66 केवी सबस्टेशन पीएसपीसीएल नवांशहर द्वारा दी गई।
Prev
नोटा ने की जीत दर्ज : जिला परिषद चुनाव पिपलीवाल : मतदाताओं ने जिला परिषद चुनाव में चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों से ज्यादा वोट नोटा को डाले
Nextसोशल वेलफेयर सोसायटी गढ़शंकर द्वारा बिभिन्न स्कूलों में आयोजित 'धार्मिक और नैतिक परीक्षा-2025' की लिखित परीक्षा में 351 विधार्थियों ने लिया हिस्सा
