7 की मौत 20 घायल : कैंटर ने रात एक वजे पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को बुरी तरह कुचला

by

गढ़शंकर । गढ़शंकर के अंर्तगत पड़ते बीत क्षेत्र की शिवालिक की पहाडिय़ों में स्थित गांव बस्सी मेंं श्रद्धालुओं से भरे कैंटर ने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को बुरी तरह से कुचल डाला। जिसमें सात की मौत हो गई और 20 श्रद्धालू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से छे को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। जबकि अन्य 14 घायल सिवल अस्पताल गढ़शंकर मे उपचारधीन है। कैंटर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। कैंटर के आगे बैनर गांव सलाणा दूल्ला सिंह वाला, जिला फतेहगढ़ साहिब की संगत का लगा हुया है।
उल्लेखनीय है कि इन्हीं पहाडिय़ों के वीच गढ़ीमानसोवाल में कल ट्रैकटर ट्राली पलटने से तीन की मौत हो गई थी और 11 घायल हो गए थे। लेकिन उसके बावजूद प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया लिहाजा आज फिर दर्दनाक हादसा हो गया। उधर सिवल अस्पताल गढ़शंकर में घायलों का हालचाल जानने के लिए डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी, जिलाधीश कोमल मित्तल व एसएसपी सरताज सिंह चाहल पुहंचे। इस दौरान डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी व जिलाधीश कोमल मित्तल ने मृतकों को सरकार की और से दो दो लाख ,घायलों को एक एक लाख देने की सहायता राशि देने की और घायलों को पूरा ईलाज सरकार दुारा करवाने की घोषणा की।
श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब और श्री गुरू रविदास जी के धार्मिक स्थल चरन छो गंगा के बीच पड़ते गांव बस्सी में पहाड़ी के वीच रात करीव एक वजे श्री गुरू रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब की और से चरन छो गंगा की और पैदल श्रद्धालू जा रहे थे तो पीछे से श्रद्धालुओं से भरा कैंटर ( पीबी-65 आर 3334) आया और पैदल जा रहे श्रद्धालूओं को कुचलता हुया आगे निकल गया। कैंटर ने सताईस श्रद्धालुओं को बूरी तरह कुचल डाला। जिन्में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। धार्मिक स्थलों की प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों व पुलिस चौकी बीनेवाल के कर्मचारियों ने सभी घायलों को व मृतकों के शवों को सिवल अस्पताल गढ़शंकर ईलाज के लिए पहुंचाया। वहां पर डाकटरों ने तीन अन्य को मृत घोषित कर दिया और छे घायलों की हालत गंभीर होने पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें पीजीआई, चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
कैंटर के नीचे आकर कुचलने से मौत का जो शिकार हुए : राहुल(25)पुत्र सीसपाल निवासी मसतान खेड़ा, मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश, सुदेश पाल(48) पुत्र राम फल, उन्ती(16) पुत्री पुशपिंदर कुमार, गीता देवी (40)पत्नी पुशपिंदर कुमार निवासी गांव समोली, मुजफ्फरनगर, उत्तपप्रदेश, रामो (15)पुत्री शीशपाल निवासी काकाड़ा, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश हाल निवासी सिंदरपुर, भादसों नाथा तथा संतोष देवी(50) पत्नी मलूक दास व अंगूरी देवी (73)पत्नी चूड़ा राम निवासी यमुनानगर, हरियाणा।
पीजीआई रैफर किए गए घायल : परियाश पुत्र अरूण निवासी मसतान खेड़ा, मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश, गुरजोत यिंह पुत्र मनप्रीत सिंह निवासी लालकला, समराला, लुधियाना, सुखदेव पुत्र इंद्रजीत निवासी जंडियाली, लुधियाना, रशनी पुत्री सरेश निवासी सिंदलपुर, भादसों, नाभा, टीना पुत्री नरेशपाल निवासी सिंदरपुर, भादसों, नाभा, जोगिंद्रों देवी पत्नी अमरनाथ निवासी यमुनानगर।
सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचारधीन घायल : पुशपिंदर पुत्र राम फल, सकिंदर पुत्र रामफल निवासी मसतान खेड़ा, मुजफ्फरनगर , उत्तर प्रदेश, सशीला पत्नी नरेशपाल निवासी मसतान खेड़ा, उत्तर प्रदेश, ऊशा राणी पत्नी नरेश कुमार, दीपा पत्नी कमल, झूटकी पत्नी कमल निवासी रामपुर, लुधियाना ,नरेश कुमार पुत्र कटार सिंह निवासी रामपुरा, लुधियाना , डिंपल पुत्री सिंकदर सिंह, अनुशका पुत्री सुदेश पाल, कारतिक पुत्र पुशपिंदर पाल, सुनेना पुत्र सिंकंदर, शरमीला पत्नी सुदेश पाल, सिकंदर सिंह पुत्र रामफल निवासी मसतान खेड़ा, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश,कुसम पत्नी सीसपाल ।
एक ही परिवार के चार मृतक : मृतकों में गीता देवी और उसकी पुत्री उन्ती , देवर सुदेश पाल, भाजां राहुल है। मृतकों में पांच तो 16 सभी आपस में रिशतेदार है और उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इस समय गांव सिंदरपुर, भादसों, नाभा(पंजाब) में भट्ठे में काम करते है।
मामला दर्ज : गढ़शंकर पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 44ए धारा 304,279, 337, 338 तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फोटो : जिस कैंटर ने श्रद्धालुओं को कुचला, अस्पताल में उपचारधीन घायल, मृतकों के शव व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी, जिलाधीश कोमल मित्तल व एसएसपी सरताज सिंह चाहल घायलों का हाल जानते हुए और जिलाधीश कोमल मित्तल अधिकारियों से स्थिति का जायजा लेते हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

रेडक्रास सोसाइटी ने पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर के लिए भेजे चिकित्सा उपकरण

धर्मशाला, 17 जुलाई। जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने मिनी सचिवालय में पालमपुर, देहरा तथा नुरपुर अस्पताल के लिए चिकित्सा उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त डा...
article-image
पंजाब

एसडी स्कूल गढ़शंकर का 12वीं का परिणाम शानदार रहा

गढ़शंकर : पंजाब शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा घोषित किए परिणाम में मूल राज देवी चंद कपूर एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस परिणाम में सभी छात्रों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पोस्टल बैलट में 76 सीटों पर कांग्रेस की थी बढ़त : हरियाणा में हार के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी

चंडीगढ़ :  हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बुरी तरह हारने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ठियोग स्ट्रॉंग रूम की जाँची व्यवस्थायें, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिमला 29 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज प्रातः 7:30 बजे राजकीय आईटीआई ठियोग स्थित ईवीएम स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक...
Translate »
error: Content is protected !!