होशियारपुर, 25 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज शहर के होटल व रेस्टोरेंट मालिकों को हाईजीन रेटिंग के सर्टिफिकेट भेंट किए। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कमिश्नर फूड एवं ड्रग्ज एडमिनिस्ट्रेशन के माध्यम से पंजाब के सभी जिलों में होटल, रेस्टोरेंट व अन्य खाने पीने की वस्तुएं तैयार कर बेचने वाले संस्थानों का प्राईवेट फर्मो से हाईजीन रेटिंग के उद्देश्य से आडिट करवाया गया था। इन संस्थानों में होशियारपुर में 7 संस्थानों का आडिट होने के बाद फाइव स्टार रेटिंग फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथारिटी की ओर से दी गई, जिनमें होटल अंबर रेजीडेंसी, होटल महाराजा पैलेस, होटल प्रेजीडेंसी, के.डी. बफे, हॉटम हॉट रेस्टोरेंट, हंगरी प्वाइंट व हंगरी हाल्ट रेस्टोरेंट शामिल है।
डिप्टी कमिश्नर ने इन सभी संस्थानों के मालिकों व प्रतिनिधियों को आगे भी इसी तरह साफ सफाई व अन्य सभी मापदंडों को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह, फूड सेफ्टी अधिकारी रमन विर्दी व संदीप कुमार भी मौजूद थे।
7 होटल व रेस्टोरेंटों को भेंट किए डिप्टी कमिश्नर ने हाईजीन रेटिंग के सर्टिफिकेट
Apr 25, 2023