हरोली : पालकवाह में पुलिस ने कार सवार 4 युवकों को पुलिस ने 70.01 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। इनमें बिलासपुर के अंकुश ठाकुर, ऊना के विशाल व लखविन्द्र सिंह और मंडी जिला के बीरबल ठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हरोली थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को हरोली पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर पालकवाह में नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने कार HP89-3603 को चैकिंग के लिए रोका। फिर 4 युवकों की गवाहों के सामने तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 71.01 ग्रांम चिट्टा और 52,500 रिकवर हुए। इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया।
Prev
1.12 करोड़ रुपये की बोली में स्कूटी में वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 : स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपये से ऊपर की बोली लगना अपने आप में सवालिया निशान
Nextपुलिस श्मशानघाट पहुंची, शव कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम करवाया : हरोली के सलोह निवासी सुरेंद्र कुमार (26) की मां और भाई के बयान के अनुसार मंगलवार को उसके पेट में अचानक दर्द उठा