एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में क्रिकेट मैच के दौरान युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में अब आरोपी ने सरेंडर कर दिया है और उसे रिमांड पर भेजा गया है. वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और साक्ष्य जुटाए हैं।
जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के सलूणी उपमंडल की डियूर पंचायत का यह मामला है. रविवार को पंचायत के मंजोटा गांव में यहां पर मर्डर की घटना पेश आई थी. हुआं यूं कि डियूर गांव के कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान लोदली गांव के यासीन और युवक क्यूम बीच ऑउट देने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जिस पर तैश में आकर यासीन ने बैट से 32 साल के क्यूम के सिर पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद यासीन की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं, सोमवार को फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया. सोमवार को आरोपी यासीन ने किहार थाने में सरेंडर भी कर दिया और उसे कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेजा है. उधर, क्रिकेट के दौरान मौके पर रहे खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
हिमाचल में ढाई महीने में 20वां मर्डर : हिमाचल प्रदेश में बीते ढाई महीने में यह 20वां मर्डर केस है. चंबा में तीसरा हत्याकांड सामने आ चुका है. वहीं, इसके अलावा, कुल्लू, सोलन, शिमला, ऊना कांगड़ा जिलों में मर्डर के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में हर तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश में औसतन एक मर्डर हो रहा है।