8 को होने वाली मॉक एक्सरसाइज के लिए की टेबल टॉप एक्सरसाइज : बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में किया जाएगा बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास

by

हमीरपुर 06 जून। बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों को सुनियोजित एवं कारगर ढंग से अंजाम देने के अभ्यास के लिए 8 जून को जिला हमीरपुर में भी मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में टेबल टॉप एक्सरसाइज के माध्यम से बचाव एवं राहत कार्यों की रूपरेखा तय की।
टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सय्यद अता हसनैन ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए मॉक एक्सरसाइज के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि, शिमला से राजस्व विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार, एनडीएमए के सीनियर कंसल्टेंट मेजर जनरल सुधीर बहल और राजस्व विभाग एवं आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सीपी वर्मा ने मॉक एक्सरसाइज एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
वीडियो कांफे्रंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि 8 जून को मॉक एक्सरसाइज के दौरान जिला के 5-6 स्थानों पर बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा तथा इन स्थानों पर सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल में पलाही के आस-पास, नादौन उपमंडल में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आस-पास, भोरंज उपमंडल के भरेड़ी, हमीरपुर उपमंडल के टौणीदेवी एवं मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर और बड़सर उपमंडल के दियोटसिद्ध के पास मॉक एक्सरसाइज की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस मॉक एक्सरसाइज में पुलिस, होमगार्ड, अग्रिशमन विभाग, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अलावा अन्य संस्थानों, जंगलबैरी स्थित चतुर्थ रिजर्व बटालियन, प्रशिक्षित आपदा मित्रों और वॉलंटियर्स की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में एसपी डॉ. आकृति शर्मा, चतुर्थ रिजर्व बटालियन जंगलबैरी के कमांडेंट दिवाकर शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, होमगार्ड के कमांडेंट सुशील कुमार, अन्य विभागों तथा एनडीआरएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर व ऊना जिला के 325 युवा ग्राउंड टैस्ट में पास

ऊना I  इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली में चैथे दिन हमीरपुर व ऊना जिला के 2719 पंजीकृत युवाओं के मुकाबले 2445 युवाओं ने भर्ती में भाग लिया जिनमें से 325 युवाओं ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीएम डॉ. मदन कुमार मंडी बोले – लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने पर 2.35 लाख का जुर्माना

मंडी, 1 जनवरी । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) मंडी की अदालत ने खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होने के मामलों में मंडी जिले के पांच थोक व खुदरा विक्रेताओं को 2 लाख 35 हजार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

11 IAS, 2 IPS, 1 IFS और 1 IRS अधिकारी जांच के घेरे में…..सिविल सेवा परीक्षा में फर्जी सर्टिफिकेट घोटाला उजागर!

 नई दिल्ली।  भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में फर्जी आरक्षण प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल को लेकर बड़ा कदम उठाया है. यह कार्रवाई एक विस्तृत शिकायत के बाद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार तथा एनडीडीबी के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित : दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र ढगवार स्थापित करने के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा एनडीडीबीः मुख्यमंत्री

कांगड़ा : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में अत्याधुनिक स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!