8 को होने वाली मॉक एक्सरसाइज के लिए की टेबल टॉप एक्सरसाइज : बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में किया जाएगा बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास

by

हमीरपुर 06 जून। बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों को सुनियोजित एवं कारगर ढंग से अंजाम देने के अभ्यास के लिए 8 जून को जिला हमीरपुर में भी मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में टेबल टॉप एक्सरसाइज के माध्यम से बचाव एवं राहत कार्यों की रूपरेखा तय की।
टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सय्यद अता हसनैन ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए मॉक एक्सरसाइज के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि, शिमला से राजस्व विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार, एनडीएमए के सीनियर कंसल्टेंट मेजर जनरल सुधीर बहल और राजस्व विभाग एवं आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सीपी वर्मा ने मॉक एक्सरसाइज एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
वीडियो कांफे्रंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि 8 जून को मॉक एक्सरसाइज के दौरान जिला के 5-6 स्थानों पर बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा तथा इन स्थानों पर सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सुजानपुर उपमंडल में पलाही के आस-पास, नादौन उपमंडल में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आस-पास, भोरंज उपमंडल के भरेड़ी, हमीरपुर उपमंडल के टौणीदेवी एवं मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर और बड़सर उपमंडल के दियोटसिद्ध के पास मॉक एक्सरसाइज की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस मॉक एक्सरसाइज में पुलिस, होमगार्ड, अग्रिशमन विभाग, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अलावा अन्य संस्थानों, जंगलबैरी स्थित चतुर्थ रिजर्व बटालियन, प्रशिक्षित आपदा मित्रों और वॉलंटियर्स की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में एसपी डॉ. आकृति शर्मा, चतुर्थ रिजर्व बटालियन जंगलबैरी के कमांडेंट दिवाकर शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, एसडीएम सुजानपुर राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा, होमगार्ड के कमांडेंट सुशील कुमार, अन्य विभागों तथा एनडीआरएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना में हर साल हो रहा 455 टन मछली उत्पादन: डीसी राघव शर्मा

वर्ष 2021-22 के लिए कार्य योजना समीक्षा बैठक में दी जानकारी ऊना 15 फरवरी: जिला ऊना में मत्स्य पालन विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दो करोड़ 21 लाख रूपये की कार्य योजना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, पालकवाह में आरटी-पीसीआर लैबः सत्ती

सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार ऊना – ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिससे 200 बैड को निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई मिल पाएगी।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम में  आंशिक बदलाव : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ 10 फरवरी  को सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में होंगे शामिल

एएम नाथ। चंबा :  हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के लिए आज (सोमवार) देर  सांय सिहुन्ता पहुंचेंगे। उनके प्रवास कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है । विभागीय प्रवक्ता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुखाश्रय योजना: भूमिहीन निराश्रित बच्चों को मिलेगी जमीन, आवास निर्माण के लिए तीन लाख के अनुदान का प्रावधान

धर्मशाला 09 सितंबर। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 27 वर्ष आयु से पहले हुए अनाथ बच्चों के भूमिहीन होने पर तीन विस्वा भूमि प्रदान करने का प्रावधान है इसके साथ ही आवास सुविधा के...
Translate »
error: Content is protected !!