8 दिन से लापता युवक की गली-सड़ी लाश मिली, 2 दोस्त गिरफ्तार…हिमाचल प्रदेश में 81 दिन में 21वां मर्डर

by
रोहित जसवाल  ऊना : . हिमाचल प्रदेश में 2025 के शुरुआती 81 दिन यानी करीब ढाई महीने में प्रदेश में यह 21वां मर्डर  है।  मामला ऊना जिले का है, जहां पर एक लापता युवक की लाश 8 दिन बाद जंगल में मिली है।  जंगल में मिली लाश की हालत बेहद खराब थी और गली सड़ी हालत में बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस ने धारा-103(1), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसस, पंजाब के नया नंगल में संदिग्ध हालत में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली के टाहलीवाल इलाके के गांव बीटन से लापता युवक सुरेंद्र पॉल के शव मिलने के मामले में दुलैहड़ के दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान ईशु ठाकुर और अमनदीप, दोनों निवासी दुलैहड़, हरोली के रूप में हुई है और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के छोटे भाई नरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई सुरिंद्र पाल को उसके ही साथी युवक ईशु ठाकुर और अमनदीप ने मौत के घाट उतारा है. नरेश कुमार ने पुलिस दो दी शिकायत में आरोप लगाया कि घर में मेरे माता-पिता तथा बड़ा भाई सुरिंद्र पाल रहते हैं, जबकि बहन ऊषा देवी की शादी हो चुकी है. बीते दिनों 13 मार्च को दोपहर के समय सुरिंद्र पाल को ईशु ठाकुर और अमनदीप स्कूटी पर ले गए थे. इसके बाद वह घर वापिस नहीं आया. यहां वहां और सगे संबंधियों में पूछताछ करने पर जब उसका पता ना चला, तो 17 मार्च को पुलिस थाना टाहलीवाल में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. इस बीच 19 मार्च को भाई सुरिंद्र पाल का शव नया नंगल सेक्टर दो के जंगल मे सड़ी-गली हालत में मिला है।
अब तक मौत की वजह नहीं आई सामने
आरोप है कि अमनदीप और ईशु ठाकुर भाई को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए थे और उसकी हत्या दोनों ने की है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि मौत के पुख्ता का कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला जर्ज किया गया है और पुलिस थाना टाहलीवाल के ASI हरीश सैन मामले की जांच कर रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

ए.डी.सी अमित कुमार पांचाल ने सिविल अस्पताल में लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

जिले में कोविड वैक्सीन की 49600 डोजें लगी पुलिस लाइन अस्पताल में आज लगी 360 डोजें होशियारपुर:  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने योज्य लाभार्थियों को अपने नजदीकी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीकाकरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गंज बाजार सोलन में व्यापारियों के अंशदान से निर्मित वाटर फिल्टर का किया डॉ शांडिल ने किया लोकार्पण : स्वच्छ जलापूर्ति अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक – डॉ. शांडिल

सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सभी को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ....
article-image
पंजाब

उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने घरेलू व कृषि सैक्टर को जरुरी बिजली सप्लाई देने की वचनबद्धता दोहराई

बिजली का तर्कसंगत प्रयोग सहित घरेलू उपभोक्ताओं को ए.सी का कम प्रयोग करने की अपील पावरकाम के अधिकारियों को 2 बजे के बाद घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने व तुरंत उचित हल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पढ़ाई के बहाने लड़कियों को टीचर दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट – शिक्षक बना भक्षक

एएम नाथ। मंडी : गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते को पवित्र रिश्ता कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्ते को शर्मसार कर दिया...
Translate »
error: Content is protected !!