8 मई को अमलैहड़ में लगेगा एक दिवसीय रेड क्रॉस मेलाः डीसी

by

ऊना,20 अप्रैल: गगरेट उपमंडल के अंतर्गत अमलैहड़ में 8 मई को एक दिवसीय रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज मेले के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान रेड क्रॉस के साथ नए सदस्य जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा मेले में रक्तदान शिविर के साथ-साथ निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमलैहड़ में रेड क्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड भी बैठेगा, जो दिव्यांगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी करेगा। उन्होंने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर व अन्य चिकित्सीय उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे, जिसके लाभार्थियों को चयनित करने के लिए एसडीएम गगरेट को निर्देश दिए गए हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग निशुल्क मल्टी स्पेशेलिटी कैंप भी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस रेड क्रॉस मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत के अतिरिक्त रेड क्रॉस से जुड़े व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ऊना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में आमजन तक रेड क्रॉस का लाभ प्रदान करना है तथा उन्हें रेड क्रॉस संस्था के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग रेड क्रॉस से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन जिला के अन्य उपमंडलों में भी आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ऊना ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आगामी 8 मई को अमलैहड़ पहुंच कर रेड क्रॉस मेले का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा।
बच्चों को बनाएंगे रेड क्रॉस का एंबेसडर
बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था के बारे में कॉलेज विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए इस वर्ष से यूथ रेडक्रॉस तथा स्कूल के स्तर पर बच्चों को जोड़ने के लिए जूनियर रेडक्रॉस आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को सही ढंग से लागू करने के लिए प्रत्येक स्कूल में नोडल अध्यापक तैनात होगा, जो रेडक्रॉस के तहत कार्यक्रम का आयोजन का दायित्व निभाएगा तथा प्रतिवर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों व कॉलेजों को सम्मानित भी किया जाएगा।
साथ ही जिलाधीश ने कहा कि 26 जनवरी 2023 को रेड क्रॉस का लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसके लिए टिकट जल्द ही एसडीएम कार्यालयों को भिजवा दिए जाएंगे। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी सहित रेडक्रॉस समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नवाचार को बढ़ावा दे रहा एटीसी शाहपुर : नवीन तकनीक और प्रौद्योगिकी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे कदम

एएम नाथ। शाहपुर : उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र (एटीसी) शाहपुर प्रदेश में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहा है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के तत्वावधान में कार्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना में ‘ईट राइट मेला’ के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे

रोहित राणा।  ऊना, 30 नवंबर। ऊना में पहली दिसंबर को होने जा रहे ‘ईट राइट मेला’ में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे अपराह्न 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सरकार के रवैया से आहत ‘संतों’ ने संभाला मोर्चा गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क को बनाने का : संगत के सहयोग से बनाई जायगी 40 किलोमीटर सड़क, देश की सबसे सुंदर व मजबूत सड़क होगी – संत बाबा सुच्चा सिंह, संत बाबा सतनाम सिंह क़िला आनंदगढ़ साहिब

61 किस्म की लुप्त हो रही बृक्षों की प्रजातियों को लगाया जायेगा श्री आनंदपुर साहिब/ गढ़शंकर। खालसा पंथ के तख़्त श्री केशगढ़ साहिब (श्री आनंदपुर साहिब), श्री गुरु रविदास जी के चरण छो गंगा-खुरालगड़,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नवजात शिशु का शव मिलने पर जिला प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान – घटना कि होगी जांच, संलिप्त के खिलाफ की जाएगी कड़ी कारवाई : DC आबिद हुसैन सादिक़

लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन रोहित भदसाली। बिलासपुर, 21 अगस्त 2024, जिला बिलासपुर के घुमारवीं में गत दिनों एक नवजात शिशु का शव मिलने पर जिला प्रशासन ने कड़ा...
Translate »
error: Content is protected !!