8 मई को अमलैहड़ में लगेगा एक दिवसीय रेड क्रॉस मेलाः डीसी

by

ऊना,20 अप्रैल: गगरेट उपमंडल के अंतर्गत अमलैहड़ में 8 मई को एक दिवसीय रेड क्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज मेले के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान रेड क्रॉस के साथ नए सदस्य जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा मेले में रक्तदान शिविर के साथ-साथ निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमलैहड़ में रेड क्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड भी बैठेगा, जो दिव्यांगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी करेगा। उन्होंने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर व अन्य चिकित्सीय उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे, जिसके लाभार्थियों को चयनित करने के लिए एसडीएम गगरेट को निर्देश दिए गए हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग निशुल्क मल्टी स्पेशेलिटी कैंप भी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस रेड क्रॉस मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत के अतिरिक्त रेड क्रॉस से जुड़े व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ऊना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में आमजन तक रेड क्रॉस का लाभ प्रदान करना है तथा उन्हें रेड क्रॉस संस्था के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग रेड क्रॉस से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन जिला के अन्य उपमंडलों में भी आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ऊना ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आगामी 8 मई को अमलैहड़ पहुंच कर रेड क्रॉस मेले का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा।
बच्चों को बनाएंगे रेड क्रॉस का एंबेसडर
बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था के बारे में कॉलेज विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए इस वर्ष से यूथ रेडक्रॉस तथा स्कूल के स्तर पर बच्चों को जोड़ने के लिए जूनियर रेडक्रॉस आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को सही ढंग से लागू करने के लिए प्रत्येक स्कूल में नोडल अध्यापक तैनात होगा, जो रेडक्रॉस के तहत कार्यक्रम का आयोजन का दायित्व निभाएगा तथा प्रतिवर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों व कॉलेजों को सम्मानित भी किया जाएगा।
साथ ही जिलाधीश ने कहा कि 26 जनवरी 2023 को रेड क्रॉस का लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसके लिए टिकट जल्द ही एसडीएम कार्यालयों को भिजवा दिए जाएंगे। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी सहित रेडक्रॉस समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने सुनी गरीब एवं लाचार खोखाधारकों की पुकार : सुनील शर्मा बिट्टू

लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दुकानों और ग्रामीण हाट का किया शिलान्यास,   नगर निगम हमीरपुर के लिए बनाया गया है 150 करोड़ रुपये की योजना का खाका एएम नाथ। हमीरपुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बैंबू विलेज: घंडावल में बनेगा उत्तर भारत का पहला बैंबू विलेज, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया शिलान्यास

ऊना, 8 जूनः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज घंडावल में उत्तर भारत के पहले बैंबू विलेज का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण लगभग 4 करोड़ रुपए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्य सचिव ने की, कांगड़ा, चंबा और ऊना के विकास कार्यों की समीक्षा : सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से करें लागू : प्रबोध सक्सेना

पालमपुर, 3 जुलाई :- मुख्य सचिव, प्रबोध सक्सेना ने उपायुक्तों को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को भी प्रभावी रूप में संचालित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि आम जनमानस तक योजनाओं का लाभ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पटाखों की बिक्री के लिए संबंधित एसडीएम से लाइसेंस लेना अनिवार्य – राघव शर्मा

पटाखों की बिक्री के लिए एसडीएमस चिन्हित करेंगे उपयुक्त स्थल ऊना, 4 नवम्बर – जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने दीवाली त्यौहार के दृष्टिगत आदेश जारी किए हैं। आदेशों में उन्होंने कहा है कि दीवाली...
Translate »
error: Content is protected !!