माहिलपुर – थाना माहिलपुर पुलिस ने सहकारी समितियों के निरीक्षक की शिकायत पर कोऑपरेटिव सुसाईटी मजारा डिंगरिया के सेक्रेटरी जतिंदर कुमार के विरुद्ध 7 करोड़ 14 लाख 96 हजार 70 रुपये का घोटाला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी होशियारपुर को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति गढ़शंकर ने 9 मार्च 2021 को शिकायत दी थी कि जतिंदर कुमार पुत्र योगराज वासी मजारा डिंगरिया जोकि सहकारी बैंक में सचिव था उसने बहुमुखी सहकारी खेतीबाड़ी सभा लिमिटेड मजारा डिंगरिया का कोई हिसाब किताब न देकर गबन किया है। उन्होंने बताया कि सभा सदस्यों व गैर सदस्यों द्वारा एफडी के रूप में जमा कराए 4 करोड़ रुपये की रकम उनके खातों में जमा नहीं कराई। उन्होंने कहा कि एसडीएम गढ़शंकर द्वारा 1961 के एक्ट 28 के अधीन सर्च वारंट जारी किए गए थे ताकि रिकॉर्ड की जांच की जा सके। इस शिकायत की जांच डीएसपी नरिंदर सिंह गढ़शंकर द्वारा करने के बाद थाना माहिलपुर में जतिंदर कुमार पुत्र योगराज वासी मजारा डिंगरिया के विरुद्ध 7 करोड़ 14 लाख 96 हजार 70 रुपये का गबन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
8 करोड़ के करीब गबन करने के आरोप में सेक्रेटरी के खिलाफ मामला दर्ज : कोऑपरेटिव सुसाईटी मजारा डिंगरिया में हुआ गबन
May 06, 2022