8 किलो हैरोइन, 20 लाख कैश ड्रग मनी, 5 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित 6 काबू : एसएसपी नवजोत सिंह माहल

by

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पंजाब व अन्य राज्यों में बेची जानी थी हैरोइन, तस्कर पाकिस्तान से मंगवाता था हैरोइन
होशियारपुर  I  जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 तस्करों को काबू कर उनसे 8 किलो हैरोइन, जो कि फार्चूनर गाड़ी के बंपर में रेडिएटर के आगे बनाए गुप्तखाने में रखी गई थी, बरामद की गई। इसी तरह एक अन्य मामले में सफलता हासिक करते हुए जिला पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी में से 20 लाख रुपए कैश ड्रग मनी, 5 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।  एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने इस संबंधी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि डी.जी.पी दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर नशे के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस की ओर से दोनों मामलों में बड़ी सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि नशे की तस्करी विरुद्ध एस.पी(डी) रविंदर पाल सिंह संधू, ए.एस.पी गढ़शंकर तुषार गुप्ता, डी.एस.पी प्रेम सिंह की निगरानी में सी.आई.ए इंचार्ज शिव कुमार व उनकी टीम की ओर से माहिलपुर-फगवाड़ा रोड पर गांव ठुआणा में विशेष नाकाबंदी के दौरान फार्चूनर गाड़ी नंबर एच.आर-26-सी.डी-0072 की चैकिंग के दौरान 8 किलो हैरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि तस्करों की ओर से यह हैरोइन पंजाब व अन्य राज्यों में भेजी जानी थी जो कि पुलिस ने समय पर बरामद कर तस्करों को काबू कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी निवासी चन्नणवाल थाना महिल कलां, बरनाला, मनप्रीत सिंह उर्फ काला व जगदीप सिंह उर्फ सोनी निवासी गांव बलवेड़ा थाना सदर पटियाला के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी की गहनता से जांच के दौरान बंपर में रेडिएटर के आगे बनाए गए गुप्तखाने को खोलने पर उसमें से 8 पैकेट बरामद हुए, जिनमें 8 किलो हैरोइन थी। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सुखविंदर उर्फ सुक्खी के खिलाप पहले भी कई मुकद्दमे दर्ज हैं, जिनमें से 2 केस यू.ए.पी.ए एक्ट के अंतर्गत दिल्ली व रोपड़ में दर्ज है व उससे दिल्ली में भारी मात्रा में आर.डी.एक्स बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि यह तस्कर नामी आतंकवादी दया सिंह लहौरिया का साथी व इससे वर्ष 2007 में सिधवां बेट में 6 किलो हैरोइन व 4 पिस्टल बरामद हुए थे व यह वर्ष 2019 में जमानत पर आया हुआ था। उन्होंने बताय कि सुक्खी पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए जाता था, जिस कारण पाकिस्तान में नशा तस्करों से उसके संबंधी थे, जिनसे वह हैरोइन मंगवाता था व आगे भारत में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि सुक्खी एक ड्रग तस्कर अमरीक सिंह निवासी सरहिंद रोड पटियाला के साथ मिलकर नशे की तस्करी का धंधा करता था व अमरीक पैसों की मदद भी करता था। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को सफलता से अंजाम देने के लिए प्रशंसा करते हुए एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिला पुलिस की ओर से बड़ी होशियारी व सूझबूझ से कार में तस्करी के लिए बनाए विशेष स्थान को ट्रेस किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना माहिलपुर में धारा 21-सी-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया व इनका रिमांड लेकर नशे के धंधों की कड़ी के तह तक जाया जाएगा।
स्कार्पियो गाड़ी में 20 लाख रुपए, 5 किलो डोडे चूरा पोस्त सहित 3 काबू :-
स्थानीय पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एक अन्य मामले में सी.आई.ए स्टाफ होशियारपुर ने टी-प्वाइंट गरना साहिब नजदीक नाकाबंदी कर स्कार्पियों नंबर पी.बी-13-बी.ई-3737 की चैकिंग के दौरान उसकी स्टपनी में से 20 लाख रुपए कैश ड्रग मनी व गाड़ी के मैट के नीचे से 5 किलो डोडे चूरा पोस्त भी बरामद किए। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा, फुम्मन सिंह उर्फ काली व शिंदर पाल सिंह उर्फ शिंदा तीनों की पहचान निवासी बुर्ज हसन थाना बिलगा जिला जालंधर के तौर हुई है। उन्होंने बताया कि यह तीनों श्रीनगर में डोडे चूरा पोस्त की खरीदो फरोख्त के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन तीनों के खिलाफ थाना दसूहा में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 15-61-85 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

4 जून को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगी वोटों की गिनती : पोल एक्टिविटी मानिटरिंग सिस्टम रुम से लिया पोलिंग बूथों का जायजा

होशियारपुर, 1 जूनः   होशियारपुर जिले में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने भय-मुक्त, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने...
article-image
पंजाब

Punjab Home Guards: A Pillar

Chandigarh/Daljeet Ajnoha /Feb.5 :  Harmanjeet Singh, Deputy Commandant General of Punjab Home Guards, shared valuable insights into the crucial role of the force during an exclusive interaction with renowned journalist Sanjiv Kumar. Harmanjeet Singh,...
article-image
पंजाब

टूटी सड़कें न बनने पर लोगों ने लगाया पक्का धरना 9वे दिन भी जारी

माहिलपुर – माहिलपुर, जेजों व कोटफातुही इलाके के दर्जनों गांवों के लोगों ने जेजों से माहिलपुर, माहिलपुर से कोटफातुही, कोटफातुही से मेहटियाना व गढ़शंकर से झुंगिया बीत की टूटी सड़कों की सरकार द्वारा समय...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री

 रोहित जसवाल।  ऊना, 27 जनवरी. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता...
Translate »
error: Content is protected !!