होशियारपुर : होशियारपुर के गांव चौटाला में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम गैस कटर से काट कर लुटेरे 8 लाख 70 हजार रुपऐ ले कर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लाक भुंगा के तहत आते गांव चौटाला में वारदात को लुटेरों ने रात करीब तीन बजे अंजाम दिया। लुटेरे अपने साथ गैस कटर ले कर आए थे। लुटेरों ने गैस कटर से वही हिस्सा काटा जिसमें कैश भरा हुआ होता है। वहां से लुटेरे कैश निकला कर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को इकट्ठा किया जा रहा है। उन्हें खंगाल कर लुटेरों के बारे में पता लगाया जाएगा।
