माहिलपुर : माहिलपुर पुलिस ने एक बाईक स्वार युवक को 80 खुली नशीली गोलीयों स्मेत काबू किया है।
जानकारी मुताबिक पुलिस थाना माहिलपुर अंतर्गत पुलिस चौंकी कोटफतूही की एक पुलिस पार्टी गश्त दौरान एक बाईक (पीबी07एएक्स-5724) पर स्वार एक युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी तालाछी ली तो उससे 80 खुली नशीली गोलीयां पकड़ी गई और आरोपी पहचान बलविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी खैरड रावल बस्सी के तौर पर हुई। माहिलपुर पुलिस ने आरोपी युवक खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी।
फोटो कैप्शन:
आरोपी युवक पुलिस पार्टी के साथ
