गढ़शंकर :15 अगस्त:
काका अमनदीप सिंह मट्टू की स्मृति में 14वां रक्तदान शिविर शहीद भगत सिंह स्मारक गढ़शंकर में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मोटीवेटर भूपेन्द्र सिंह राणा एवं रॉकी मौला द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस मौके पर परिवार की तरफ से कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, बीबी सुभाष मट्टू, ट्रस्टी रणजीत सिंह बंगा, डा. बिट्टू विज, सुरेन्द्र कुमार बड़पगा, अनिवाश बडेसरों, राकेश कुमार महदूद, डा. लखविन्द्र सिंह, चौधरी सर्वजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह काला, मास्टर अश्वनी, तरसेम सिंह जस्सोवाल, हरभजन सिंह अटवाल, प्रेम सिंह राणा, अवतार सिंह, चौधरी अच्छर सिंह बिलड़ो, रमन कुमार सच्ची सेवा, शेर जंग बहादर सिंह, संदीप कुमार शर्माा, रछपाल कौर, सुरेन्द्र कौर चुंबर, हरप्रीत सिंह एमसी, ओंकार सिंह चाहल, जसविन्द्र सिंह राणा व मोटीवेटर जीत रामगढिय़ा विशेष रुप से मौजूद थे।
रक्तदान शिविर में डीएसपी दलजीत सिंह खक्ख, पीपी परजोबन व पीपी नवदीप कौर द्वारा विशेष हाजिरी लगवाई गई। समूह वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर रक्तदानियों एवं गणमान्य शख्सियतों को स्मृति चिन्ह भेंट करके विशेष रुप से सम्मानित किया गया।