84 के दंगों में सिखों के गलों में टायर डालकर जलाया जा रहा था, तब संविधान का क्या हुआ : नरेंद्र मोदी

by

होशियारपुरः लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आखिरी चरण की 1 जून को वोटिंग होनी है, जबकि प्रचार अभियान गुरुवार शाम को समाप्‍त हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशियापुर में संसदीय चुनाव की आखिरी रैली को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में विपक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई. इकोनॉमी और दैनिक जीवन से लेकर आरक्षण तक के मसलों पर कांग्रेस और इंडिया ब्‍लॉक को घेरा।  कन्‍याकुमारी में ध्‍यान लगाने के लिए जाने से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को तकरीबन हर मुद्दे पर ज्ञान दिया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्‍लॉक की वोट बैंक की राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आरक्षण पर इनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ज्‍यादा खराब है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 की आखिरी रैली में विपक्ष को जमकर धोया।  उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की वोट बैंक की राजनीती ने देश का बहुत नुकसान पहुंचाया है। वोट बैंक से उनको इतना प्यार था कि (देश के) बटवारे के समय करतारपुर पर अपना हक़ भी नहीं जता पाए। आज कल देश के लोग इंडिया गठबंधन के लोगों से संविधान की रट सुन रहे हैं। जब 84 के दंगों में सिखों के गलों में टायर डालकर जलाया जा रहा था, तब संविधान का क्या हुआ?’ पीएम मोदी यहीं नहीं रुके। होशियारपुर की रैली में उन्‍होंने कांग्रेस और इंडिया ब्‍लॉक को निशाना बनाते हुए कहा, ‘आरक्षण को लेकर इनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ख़राब है। सरकारी नौकरी में धर्म के नाम पर आरक्षण हो, यूनिवर्सिटी के दाखिले में धर्म के नाम आरक्षण हो ये बाबा साहब की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं।  ये धर्म के नाम पर देश को बांटने की बहुत गहरी साजिश है। साल 2024 की चुनाव में मोदी ने उनसे पर्दा उठा दिया, इसलिए मोदी को नई-नई गाली देते रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इन कट्टर भ्रष्टाचारियों और झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवार में झोंक दिया है। ये कट्टर भ्रष्टाचारी, भयंकर झूठवादी तो नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए एक जून को मतदान होना है। गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, कि ‘मोदी ने एक संकल्प लिया है कि वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण किसी को भी छीनने नहीं देगा। अपनी सरकार के 10 साल में मैंने लगातार एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण की रक्षा की। ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले मेरी इस कोशिश से भी भड़के हुए हैं। दरअसल, आरक्षण को लेकर इनके खुद के इरादे बहुत खतरनाक हैं। इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है — सरकारी नौकरी में धर्म के आधार पर आरक्षण हो,

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

देश का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश – जहां पर टॉयलेट जाने के लिए बनेंगे पास!

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते समय में टॉयलेट टैक्स  को लेकर सुक्खू सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। अब शिमला में पब्लिक टॉयलेट्स पर शुल्क वूसलने की तैयारी को लेकर बवाल होने लगा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रिटिश सेना में इतिहास रचा, मेजर मुनीश और कैप्टन हरप्रीत चौहान बने पहले भारतीय दंपति जिन्हे मिला कमीशन

लंदन / नई दिल्ली/ दलजीत अजनोहा : ब्रिटेन में बसे भारतीय समुदाय के लिए यह गर्व और प्रेरणा का क्षण है। मेजर मुनीश चौहान और कैप्टन हरप्रीत चौहान ने ब्रिटिश आर्मी में कमीशन प्राप्त...
article-image
पंजाब

अमेरिकी गैंगस्टर’ का पंजाब कनेक्शन : राजा हरुवाल के 3 गुर्गे गिरफ्तार, 2 पिस्तौल व15 कारतूस बरामद

अमृतसर। स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल टीम और सीआइ (पठानकोट) की टीम ने ग्लाक पिस्तौल सहित तीन आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो पिस्तौल और पंद्रह कारतूस बरामद कर...
Translate »
error: Content is protected !!