वन विभाग की जमीन पर काबिज लोगों पर कार्रवाई रहेगी जारी – सतिंदर सिंह
नवांशहर/बलाचौर। जंगलात व खुराक सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारू चक्क के आदेशों पर वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जाधारकों के कब्जे छुड़वाने के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत गांव मैहंदीपुर तथा ठठियाला में 88 एकड़ जमीन का कब्जा छुड़वाया गया। वन मंडल अधिकारी नवांशहर/गढ़शंकर सतिंदर सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार कर्मजीत सिंह के सहयोग से मैहंदीपुर की 38 एकड़ तथा ठठियाला की 50 एकड़ जमीन की पैमाइश करवाई गई और बाद में उसका कब्जा हासिल करके सीमैंट के पिल्लर तथा कंटीली तार लगाई गई। इस छुड़वाई गई जमीन में जंगल लगाने के लिए विभाग को अनुमान लगाकर भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही यहां पौधे लगा दिए जाएंगे। सतिंदर सिंह के अनुसार इसी जगह पर 70 एकड़ के करीब अन्य अवैध कब्जे के तहत जमीन के रिकार्ड की दुरुस्तगी के लिए तथा कब्जा वारंट के लिए एसडीएम नवांशहर की अदालत में केस डाला जाएगा। इसके बाद दखल वारंट लेने पर जिला पुलिस तथा जिला प्रशासन की सहायता से विभाग द्वारा इसका कब्जा हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभाग नवांशहर वन मंडल में 260 एकड़ के करीब जंगलात जमीन अवैध कब्जाधारकों से छुड़वा चुका है, यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने अवैध कब्जे करने वाले लोगों को तुरंत इन जमीनों को खाली करने को कहा कि अगर वे खुद विभाग की जमीन नहीं छोड़ेंगे तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को पुलिस तथा सिविल प्रशासन की मदद से बिना किसी बड़े विरोध के पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कानूगो परगण सिंह, पटवारी मनदीप सिंह, मेजर राम, रेंज अधिकारी रवि दत्त मौजूद रहे।