फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने नौ किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2.10 लाख ड्रग मनी भी बरामद हुई है।
पुलिस ने यह कार्रवाई जीरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गांव सनेर में की है। गांव सनेर की नहर के पुल से एक तस्कर को काबू किया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गया। तलाशी दौरान आरोपी से नौ किलो 400 ग्राम हेरोइन व दो लाख 10 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। थाना सदर जीरा पुलिस ने मंगलवार उक्त दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल व एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना सदर जीरा पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि दो लोग हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। इस समय वह जीरा से गांव सनेर की तरफ आ रहे हैं। ये लोग बाइक पर सवार होकर हेरोइन की खेप किसी को सप्लाई करने जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव सनेर के पास पड़ती नहर के पुल पर नाकाबंदी की। जब वहां से आरोपी बाइक से गुजर रहे थे तो उन्हें रुकने का इशारा किया। बाइक के पीछे बैठा एक आरोपी पुलिस को देखकर हाथ में पकड़ा काले रंग का बैग फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 9 किलो 400 ग्राम हेरोइन व दो लाख 10 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमेश सिंह (25) उर्फ रमेश निवासी माता का मंदिर, बस्ती माछियां वाली के तौर पर हुई है। वहीं मौके से फरार हुआ आरोपी अजय (28) निवासी बस्ती माछियां वाली का रहने वाला है। अजय की तलाश की जा रही है। थाना सदर जिला पुलिस ने आरोपी हरमेश और अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस मौके पर डीआईजी ने बताया कि फिरोजपुर की पुलिस ने अभी तक 79.208 किलो हेरोइन, 5.720 किलो अफीम, 592.350 किलो चूरा पोस्त, 78.45 लाख ड्रग्स मनी, 22 पिस्तौलें, 9 मैगजीन व 136 कारतूस पकड़ चुकी है।