9 किलो 400 ग्राम चिट्टा, 2.10 लाख ड्रग मनी, 25 साल का युवक गिरफ्तार : दूसरा फरार

by

फिरोजपुर  : पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने नौ किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2.10 लाख ड्रग मनी भी बरामद हुई है।

पुलिस ने यह कार्रवाई जीरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गांव सनेर में की है। गांव सनेर की नहर के पुल से एक तस्कर को काबू किया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गया। तलाशी दौरान आरोपी से नौ किलो 400 ग्राम हेरोइन व दो लाख 10 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। थाना सदर जीरा पुलिस ने मंगलवार उक्त दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल व एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना सदर जीरा पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि दो लोग हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। इस समय वह जीरा से गांव सनेर की तरफ आ रहे हैं। ये लोग बाइक पर सवार होकर हेरोइन की खेप किसी को सप्लाई करने जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव सनेर के पास पड़ती नहर के पुल पर नाकाबंदी की। जब वहां से आरोपी बाइक से गुजर रहे थे तो उन्हें रुकने का इशारा किया। बाइक के पीछे बैठा एक आरोपी पुलिस को देखकर हाथ में पकड़ा काले रंग का बैग फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 9 किलो 400 ग्राम हेरोइन व दो लाख 10 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमेश सिंह (25) उर्फ रमेश निवासी माता का मंदिर, बस्ती माछियां वाली के तौर पर हुई है। वहीं मौके से फरार हुआ आरोपी अजय (28) निवासी बस्ती माछियां वाली का रहने वाला है। अजय की तलाश की जा रही है। थाना सदर जिला पुलिस ने आरोपी हरमेश और अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस मौके पर डीआईजी ने बताया कि फिरोजपुर की पुलिस ने अभी तक 79.208 किलो हेरोइन, 5.720 किलो अफीम, 592.350 किलो चूरा पोस्त, 78.45 लाख ड्रग्स मनी, 22 पिस्तौलें, 9 मैगजीन व 136 कारतूस पकड़ चुकी है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अटेंडेंस कम हुई तो नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम, 12वीं में नहीं बदला जा सकेंगे सबजेक्ट : सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइन

CBSE  ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। स्टूडेंट्स को ये गाइडलाइन बहुत अच्छे से समझ लेनी चाहिए, क्योंकि इसमें अटेंडेंस, स्टूडेंट्स की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दूसरा चरणः 82 ग्राम पंचायतों के 524 वार्डों में मतदान आज, 1.23 लाख मतदाता डालेंगे वोट 134 मतदान केंद्रों में से 20 संवदेनशील तथा 10 अति संवेदनशील

ऊना – पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में मंगलवार को जिला ऊना की 82 ग्राम पंचायतों के 524 वार्डों में मतदान होगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : गुणात्मक हो शिक्षा ताकि संस्कारवान बनें युवा: संजय रत्न

ज्वालामुखी/तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : विधायक संजय रत्न ने कहा कि अच्छी शिक्षा और परिश्रम जीवन का सबसे बड़ा आधार है। जिससे जहां समाज में विशेष पहचान मिलती हैं, वहीं ऊँची उड़ान का सपना भी साकार...
हिमाचल प्रदेश

मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाईफस व पीलिया जैसी बीमारियाँ होने का रहता है अंदेशा , बरसात के मौसम में बरतें एहतियात – सीएमओ डाॅ संजीव वर्मा

ऊना, 10 जुलाई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाईफस व पीलिया इत्यादि बीमारियाँ होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!