9 लोगों के खिलाफ मृत व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाकर जमीन का बैनामा कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज

by
गढ़शंकर, 04 दिसंबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने दीप कॉलोनी गढ़शंकर निवासी चंद्र शेखर मेहता के बयान पर कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के आरोप में 9 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
                 चंद्र शेखर मेहता ने 16 सितंबर को एसएसपी होशियारपुर को दी शिकायत में बताया था कि उनके परिवार की जमीन पनाम गांव में है, जिसे जसविंदर कौर पत्नी कृपाल सिंह निवासी चक हाजीपुर और रीता रानी पत्नी दविंदरपाल सिंह निवासी रूपनगर ने इस दुनिया को छोड़ चुके लोगों के जाली दस्तावेज तैयार कर अपने नाम करवा लिया है और उस जमीन पर बैंक से 12 लाख रुपये का कर्ज भी हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके ताया ब्रह्म शरण मेहता की मृत्यु 19 जनवरी 2006 को हुई थी, वे रक्षा मंत्रालय में क्लास वन अधिकारी थे, ताया शिव शरण मेहता जिनकी मृत्यु 29 मई 1996 को हुई थी, वे सिविल सर्जन थे, पिता किशन चंद मेहता जिनकी मृत्यु 13 सितंबर 2008 को, चाचा प्रलाद नारायण मेहता जो एक आयकर अधिकारी थे की मृत्यु 15 नवंबर 2020 को और सतगुरु नाथ जो हमारे दादाजी के भाई के बेटे थे, उनकी मृत्यु 30 मार्च 1990 को हो गई थी।
                         चंद्र शेखर मेहता ने बताया कि इन सभी के फर्जी आधार कार्ड बनाकर 8 जुलाई 2024 को इस 12 कनाल 18 मरले जमीन का बिक्री नामा साजन कुमार वसीका नवीस से लिखवा कर जसविंदर कौर पत्नी किरपाल सिंह निवासी चक हाजीपुर ने नाम नंबरदार सुरजीत सिंह व कुलदीप सिंह को गवाह के रूप में पेश कर तहसीलदार लखविंदर सिंह, रजिस्ट्री क्लर्क गुरमिंदर सिंह गढ़शंकर से करवा लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कृपाल सिंह ने मेहता परिवार के मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी नाम दर्ज करके अपनी पत्नी जसविंदर कौर के नाम पर दो अन्य रजिस्ट्रियां प्राप्त कर लीं। रीटा रानी पत्नी दविंदरपाल सिंह निवासी रूपनगर के नाम पर रजिस्ट्री करवाई गई है।
                            उन्होंने कहा कि दुनिया छोड़ चुके लोगों के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन हड़पना एक गंभीर मुद्दा है, जिससे हमारे देश की सुरक्षा भी जुड़ी हुई है, ऐसे दोषियों का पता लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने मांग की कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले, फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने वाले, फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन करने वाले, फर्जी बिक्री नामा लिखने वाले, बेचने वाले, खरीदने वाले, फर्जी दस्तावेजों से बैंक को धोखा देने वाले तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
                         इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी होशियारपुर ने एसएचओ गढ़शंकर को कृपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, जसविंदर कौर पत्नी कृपाल सिंह निवासी चक हाजीपुर थाना गढ़शंकर, रीता रानी पत्नी दविंदरपाल निवासी माहला फूल चक्र रूपनगर, सुरजीत सिंह नामदार गढ़शंकर। गुरदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी रत्तेवाल काठगढ़ उपनगर, ज्योति वर्मा पुत्री संजीव कुमार रत्तेवाल काठगढ़ सब नगर, कुलदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी लोहट बलाचौर सब नगर, परविंदर पुत्र देविंदरपाल रूपनगर और राजेश कुमार वकील निवासी गढ़शंकर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखा गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 419,420,465,467,468,471,120-बी आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वेतन 25 अप्रैल को मंडल कार्यालयों को भेज दिया जाएगा आगे से वेतन भुगतान समय पर : पंजाब जल स्रोत इंप्लाइज यूनियन के वफद से मैनेजिंग डायरैक्टर ने कहा

मोहाली:    पंजाब जल स्रोत इंप्लाइज यूनियन के वफद की मैनेजिंग डायरैक्टर, पंजाब जल स्रोत प्रबंधन एवं विकास निगम बरेन्द्रपाल सिंह के साथ बैठक संपन्न हुई। संगठन चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष सतीश राणा व...
article-image
पंजाब

अंबेडकर मिशन ट्रस्ट द्वारा मेडिकल जांच कैंप आयोजित

गढ़शंकर : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा अबेडकर भवन नंगल रोड गढ़शंकर में स्थित गौतम बुद्ध चैरिटेबल डिसपैंसरी में निशुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा अवतार सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सनोली व अजोली में लोगों को : कलाकारों ने गीत-संगीत से जल शक्ति विभाग की योजनाओं बारे किया जागरूक

ऊना, 11 अक्तूबर: जल शक्ति विभाग के सौजन्य से पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत सनोली व अजोली में लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल...
हिमाचल प्रदेश

सेना में महिला सेना पुलिस के भरे जायेंगे 100 पद

ऊना: भारतीय थल सेना में महिला सेना पुलिस के 100 पद भरें जायेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सेना...
Translate »
error: Content is protected !!