गढ़शंकर, 5 अगस्त: आज यहां पार्टी की तहसील कमेटी की बैठक मोहन लाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला सचिव कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल विशेष रूप से उपस्थित हुए। पार्टी के फैसले के बारे में बात करते हुए गुरनेक सिंह भज्जल ने कहा कि 9 अगस्त को जिला हैडक्वार्टरों पर सामराज के विरोध का दिन मनाया जाएगा और इजराइल द्वारा फिलिस्तीन के लोगों के नरसंहार के खिलाफ इजराइली सरकार का पुतला फूंका जाएगा। संगठनात्मक सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि 1 सितंबर से ब्रांच सम्मेलन आयोजित किये जाएगा। अक्तूबर में तहसील कांफ्रेस और नवंबर में जिला कांफ्रेंस की जाएगी। पार्टी को वैचारिक रूप से मजबूत करने के लिए साहित्य मासिक जन आंदोलन को विस्तार दिया जायेगा। इस बैठक में केरल में भूस्खलन से हुई संपत्ति की क्षति के लिए राहत कोष देने की अपील की गयी। इस मौके दर्शन सिंह मट्टू, महिंदर कुमार बड्डोआण, हरभजन सिंह अटवाल, सुरिंदर कोर चुम्बर जिला समिति सदस्य, नीलम बड्डोआण, शेर जंग बहादुर सिंह, कैप्टन करनैल सिंह, चमनलाल चक मल्लां, परेम सिंह परेमी, मोहनलाल वीनेवाल, कश्मीर सिंह व सभी तहसील समिति सदस्य उपस्थित थे।
9 अगस्त को जिला हैडक्वार्टरों पर सामराज के विरोध दिवस मनाने संबंधी बैठक
Aug 05, 2024