गढ़शंकर। गांव बिल्डों के 90 वर्षीय बचितर सिंह की मौत के बाद उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज अमृतसर को रोटरी आई बैंक कोर्निया ट्रांसपेलेंट सोसाइटी द्वारा दान कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गांव बिल्डों बचितर सिंह पुत्र रन सिंह ने मौत के बाद शरीर दान करने की वसीयत 2010 में बना दी थी। उनकी मौत के बाद उनकी पार्थिव शरीर दान करने की इच्छा पूरी करते हुए उनके पारिवारिक सदस्य शमशेर सिंह , पोत्रा आकु व पाकू , बेटियां भोली , रक्शा , नीलू, आशा और दामाद करनैल सिंह , किरपाल सिंह , जसपाल सिंह आदि ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज अमृतसर के लिए रोटरी आई बैंक कोर्निया ट्रांसपेलेंट सोसाइटी को सौंपां।
इस दौरान बॉडी डोनेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. तरसेम सिंह ने बचितर सिंह के पार्थिव शरीर दाल करने के लिए पारिवारिक सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस इलाके में यह छेवीं बॉडी डोनेशन हुयी है। उन्हीनों लोगों से मरने के बाद आखों को दान करने की अपील की और कहा उनकी संस्था द्वारा अब तक 4100 से ज्यादा कॉर्निया ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन करवा चुकी है। उन्होनों कहा शरीर दान की मेडिकल कॉलेजस में बहुत जरूरत है। इस समय डॉ चरनजीत पाल मेडिकल अफसर बिल्डों , डॉ जोगिन्दर सिंह , डॉ राम गोपाल मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल गढ़शंकर के इलावा पोलो राम शरीरदानी , प्रधान सुखदेव सिंह , संतोष रानी , विनोद सिंह, सुनील दत्त, जगतार सिंह , नम्बरदार सिंह रुलदा सिंह , परमानंद वेदी ,प्रेम नाथ और बलराज सिंह राणा आदि मौजूद थे।