सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धः चंदन ग्रेवाल

by

पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों की सुनी मुश्किलें

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं और प्रशासन का दायित्व है कि उन्हें सम्मानजनक जीवन और कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स, होशियारपुर में नगर निगम अधिकारियों और सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर डा. अमनदीप कौर सहित अन्य नगर निगम व नगर कौंसिलों के अधिकारी एवं यूनियन पदाधिकारी भी उपस्थित थे। चेयरमैन श्री ग्रेवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की मुश्किलों को सीधे तौर पर सुनना, उनका समाधान करना और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करना है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री ग्रेवाल ने बताया कि कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। वहीं, कुछ मांगें ऐसी हैं जो राज्य स्तर की हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पंजाब के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि उन्हें भी शीघ्रता से निपटाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन, सुरक्षा उपकरण और आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई कर्मचारी खुद को उपेक्षित न महसूस करे।

चंदन ग्रेवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भूमिका समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके योगदान को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कर्मचारी कल्याण के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आयोग इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। बैठक के अंत में उन्होंने उपस्थित सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लोगों अकाली दल व कांग्रेस की लौटू नीतियों से परेशान : हरमिंदर सिंह संधू।

आम आदमी पार्टी ने खोला द्विडा रिहाना में चुनाव कार्यलय। माहिलपुर: आम आदमी पार्टी चब्बेवाल से उमीदवार हरमिंदर सिंह संधू ने द्विडा रिहाना में अपने चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को...
पंजाब

विधायक डा. राज कुमार ने चब्बेवाल पी.एच.सी में लगवाई कोविड वैक्सीन, जिला होशियारपुर में आज तक कोविड वैक्सीन की 26971 डोजें लगी: जिला टीकाकरण अधिकारी

सार्वजनिक हितों में लोगों को अपने आप कोविड वैक्सीन के लिए आगे आने की अपील बढ़ रहे केसों के मद्देनजर मास्क पहनने, एक दूसरे से दूरी रखने सहित सभी स्वास्थ्य सलाहों का पालन अति...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल पंडोरी बीत का राधे श्याम 8वीं कक्षा में अव्वल

गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं कक्षा के घोषित किए गए परिणामों में गढ़शंकर के सरकारी स्कूल पंडोरी बीत के छात्र राधे श्याम पुत्र विजय कालस निवासी पंडोरी बीत ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रोटरी आई बैंक एंड कोर्नियल टरांसप्लांट सोसायिटी होशियारपुर अब तक 4117 लोगों के मुफत कोर्नियां टरांसप्लांट कर उनकी जिंदगी रोशन कर चुकी : डा. तरसेम सिंह

गढ़शंकर l.रोटरी आई बैंक एंड कोर्नियल टरांसप्लांट  सोसायिटी होशियारपुर दुारा अब तक 41ृ17 लोगों के मुफत कोर्नियां टरांसप्लांट  कर उनकी जिंदगी रोशन की जा चुकी है। जिन्में पांच सौ के करीव छे से अठारह...
Translate »
error: Content is protected !!