विजिलैंस ब्यूरो ने मजीठिया से पूछताछ करने वाले ईडी के पूर्व अधिकारी का किया बयान दर्ज

by

चंडीगढ़, 28 जून : पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने जगदीश भोला मादक पदार्थ गिरोह मामले की जांच से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्व उप निदेशक निरंजन सिंह का बयान शनिवार को दर्ज किया।

ब्यूरो शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रहा है। ब्यूरो ने मामले की जांच में सिंह से सहयोग मांगा था और 2014 के जगदीश भोला मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के बारे में जानकारी मांगी थी।

ब्यूरो ने 25 जून को मजीठिया को मादक पदार्थ से कथित तौर पर कमाई गई 540 करोड़ रुपये के शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। मोहाली की एक अदालत ने पंजाब के पूर्व मंत्री को 26 जून को सात दिन के लिए ब्यूरो की हिरासत में भेज दिया था।

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो की एक टीम से मुलाकात की और 2021 में पूर्ववर्ती शिअद सरकार में मंत्री रहे मजीठिया के खिलाफ दर्ज मादक पदार्थ मामले के संबंध में अपने ”अनुभव और जानकारी” को साझा किया।

निरंजन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ब्यूरो ने जगदीश भोला मादक पदार्थ गिरोह मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी थी। उन्होंने कहा, ”मैंने मामले के जानकारी सतर्कता ब्यूरो से साझा की है।”

मादक पदार्थ गिरोह मामले में सिंह की वस्तुस्थिति रिपोर्ट और पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ-रोधी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक अन्य वस्तुस्थिति रिपोर्ट, 2021 में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मजीठिया के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का आधार थी।

पूर्व ईडी अधिकारी ने कहा, ”मैंने मादक पदार्थ से जुड़े धनशोधन मामले की जांच की थी।”

सिंह से संवाददाताओं ने सवाल किया कि क्या उनकी जांच के दौरान मजीठिया और मादक पदार्थ तस्करों के बीच कोई संबंध स्थापित हुआ है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अकाली नेता का नाम बर्खास्त पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भोला और एक अन्य आरोपी बिट्टू औलख ने लिया था।

जब उनसे कहा गया कि पंजाब पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ दर्ज 2021 के मादक पदार्थ मामले में अब तक आरोपपत्र दाखिल नहीं किया है, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में जवाब विशेष जांच दल (एसआईटी) ही दे सकता है।

सिंह ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ”मैंने अपना बयान दर्ज कराया कि मैंने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मादक पदार्थ मामले में जांच की और उन आरोपी के बारे में बताया जिनसे पूछताछ की गई थी।”

पूर्व ईडी अधिकारी ने मजीठिया की भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ”मैं जिस किसी को भी बुलाता हूं, उससे अपराध में उसकी भूमिका और संलिप्तता तथा बनाई गई संपत्तियों के बारे में पूछता हूं।”

सिंह ने जगदीश भोला मामले की जांच का नेतृत्व किया था। उन्होंने 2014 में इस मामले में मजीठिया को तलब किया था और उनसे पूछताछ की थी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

श्री खुरालगढ़ साहिब हादसे पर पीएमओ का टवीट : प्रधानमंत्री ने मृतकों के वारसिों को दो दो लाख, घायलों को 50 50 हजार की राशि की दी मंजूर

भाजपा नेत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दुारा हादसे के शिाकार लोगो को मुआवजा देने सराहनीय प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि मंजूर कर साबित कर दिया कि उनकी की देश के चप्पे चप्पे पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रूस के महिला- पुरुष गिरफ्तार, बिना वीजा रह रहे थे मैक्लोडगंज में : मैक्लोडगंज थाना में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एएम नाथ। मैक्लोडगंज :  हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में बगैर वीजा रह रहे रूस के महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। यूलिया जुलानोवा वीजा खत्म होने के बावजूद करीब नौ साल से भारत...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल में ग्रीन दिवाली धूमधाम से मनाई

गढ़शंकर : दोआबा पब्लिक स्कूल पारोवाल में ग्रीन दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गांवों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर ग्रीन दिवाली मनाने के लिए लोगो को जागरूक किया...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

वोट दें कमल का फूल और प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा देखकर, राम कुमार को जिताएं : अनुराग ठाकुर

हरोली : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पुबोवाल, बाथड़ी, हरोली बी भदसाली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की मदद...
Translate »
error: Content is protected !!