श्रीनगर से पहले जत्थे में शामिल लुधियाना पंजाब के रहने वाले आठ युवा श्रद्धालु बुधवार की शाम बालटाल पहुंच गए थे। भव्य स्वागत और रात में लंगर में प्रवास के बाद बाबा के दर्शन को गुरुवार को भोर में करीब पांच बजे लाइन में लग गए थे।
हजारों श्रद्धालुओं के बीच धक्कामुक्की करते हुए आठों दोस्त करीब एक घंटे बाद छह बजे मेन चेक प्वाइंट पर पहुंचे तो श्राइन बोर्ड द्वारा जारी सात पास फर्जी बताए जाने पर उनके होश उड़ गए।
स्कैन करने पर मशीन में पास से संबंधित कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं हो रहा था। पूछने पर सभी ने बताया कि श्रीनगर में पंथाचौक ट्रांजिट कैंप में एक युवक ने कुछ पैसा और उनका आधार व अन्य कागजात लेकर लेकर उन्हें यह कार्ड उपलब्ध कराया था। मौके पर पहुंची पुलिस एक युवक को अपने साथ ले गई। परेशान शेष सात युवकों ने रात में जिस लंगर पर प्रवास किया था वहां पहुंचे। सेवादार ने पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस से गुजारिश कर रोके गए युवक को छुड़ाया।