*नव नियुक्त जिला अध्यक्ष (देहात) और मैंबर कोर कमेटी जत्थेदार लखविंदर सिंह लक्की गुरुद्वारा शहीदा लड़ेवाल में नतमस्तक हुए

by

गुरदारा शहीदा लदेवाल के हेड ग्रंथी हरबंस सिंह,भूपिंदर सिंह की ओर से गुरु घर की बख्शीश सिरोपा देकर किया सम्मानित 
*उपरांत चवेवाल और गढ़शंकर के अकाली वर्करों की ओर से जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा और हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में किया सम्मानित 
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिरोमणि अकाली दल के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष (देहात) और मैंबर कोर कमेटी जत्थेदार लखविंदर सिंह लक्की गुरुद्वारा शहीदा लदेवाल में नतमस्तक हुए इस अवसर पर उन्हें गुरदारा शहीदा लदेवाल के हेड ग्रंथी हरबंस सिंह,भूपिंदर सिंह की ओर से गुरु घर की बख्शीश सिरोपाव देकर सम्मानित किया गया उपरांत चवेवाल और गढ़शंकर के अकाली वर्करों की ओर से जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा और हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया इस अवसर पर दलजीत अजनोहा की ओर से लखविंदर सिंह लक्की से विशेष बातचीत की जिस दौरान उन्होंने शिरोमणि अकाली दल हाई कमांड की ओर से उन्हें जिला अध्यक्ष( देहात)और मेंबर कोर कमेटी बनाए जाने पर धन्यवाद किया बही पर उन्होंने कहा के पिछले समय दौरान अकाली दल में हुई उथल पुथल को लेकर बह पूरी तरह से संजीदा है और जिले में बह पार्टी के पहले की तरह शाख बनाने में सार्थक प्रयास करेंगे और जो लोग पार्टी में रहकर पार्टी का नुकसान कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया के बह पहले जिला अध्यक्ष पद के साथ साथ पार्टी में कई अहम पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है और बह पार्टी में 1990 से समर्पित होकर निरंतर कार्य कर रहे है और पार्टी की ओर से उन्हें हमेशा सम्मान दिया है और बह पार्टी की बढ़ोतरी और 1997 जैसी शाख बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और जिले भर के सभी वर्करों को साथ लेकर चलेंगे उन्होंने कहा के बह अध्यक्ष बनने के बाद यहां भी गए है उन्होंने वर्करों की मुश्किलों को सुना और उन्हें आश्वाशन दिया के बह उनकी हर मुश्किल को हाई कमांड तक पहुंचाएंगे और उनके समाधान का प्रयास करेंगे ताकि किसी भी वर्कर को कोई दिक्कत न आए और बह पार्टी प्रति समर्पित होकर कार्य करे इस अवसर पर जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा और हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी की ओर से संयुक्त रूप में कहा गया के जत्थेदार लखविंदर सिंह लक्की की ओर से पिछले समय दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें करके पार्टी को मजबूत किया थे और उस समय भी 9 में से 7 सीटें गठबंधन को मिली थी और अब पार्टी वर्करों को महसूस होने लगा है के जत्थेदार लखविंदर सिंह लक्की के दूसरी वार जिला अध्यक्ष (देहात) और मेंबर कोर कमेटी बनने से अकाली दल का सुनहरी दौर शुरू होगा इस अवसर पर जत्थेदार निर्मल सिंह भीलोंवाल,हरप्रीत सिंह बैंस, दया सिंह मेघोवाल,जिंदर सिंह गिल,सतनाम सिंह बंटी,दविंदर सिंह बैंस,जसबीर सिंह भट्टी,कुलविंदर सिंह कोटला,जस्कमल सिंह,कुलदीप सिंह परमार,बलबीर सिंह नडालों,सुखविंदर सिंह ,अजय कुमार,गुरदीप सिंह,पुरुषोत्तम सिंह,मनवीर सिंह,जतिंदर सिंह ,गुरनाम सिंह कहार पुर आदि उपस्थित थे

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दिल्ली एयरपोर्ट तक जाएंगी पंजाब की बसे : पंजाबियों के लिए बड़ी राहत

चंडीगढ़ :  अब शीघ्र ही पंजाब की सरकारी बसें दिल्ली एयरपोर्ट तक जा सकेंगी।  पंजाब सरकार द्वारा जिला मैनेजरों को पत्र जारी करके वाल्वो बसें भेजने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।...
article-image
Uncategorized , पंजाब , समाचार

पुलिस लाइन्स में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित – डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. सहित अधिकारियों और शहीदों के पारिवारिक सदस्यों ने शहीदों को किया नमन

होशियारपुर, 21 अक्टूबर : पुलिस शहादत स्मरण दिवस के अवसर पर आज यहां पुलिस लाइन्स में आयोजित स्मरण समारोह के दौरान देश की एकता, अखंडता और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहीद...
article-image
पंजाब

केसरी महिला शक्ति एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा खोले गए सिलाई सैंटर का उद्घाटन

गढ़शंकर : नजदीकी गांव रामपुर (बिलड़ों) में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से कार्यरत केसरी महिला शक्ति एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा गांव की जरुरतमंद लड़कियों एवं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग...
Translate »
error: Content is protected !!