50-60 हजार से क्या होगा…. कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक : खुलेआम कह डाली ये बात

by

कंगना रनौत ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. जी हां, अपने दमदार अभिनय बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना ने राजनीति में कदम रख लिया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि, राजनीति की शुरुआत के कुछ ही समय बाद कंगना ने अपने अनुभवों को लेकर जो बयान दिए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

सरकारी सैलरी को लेकर कही ये बात

हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने सांसद के रूप में मिलने वाली सैलरी को अपर्याप्त बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है. वहीं जब उनसे ‘शौक’ शब्द के इस्तेमाल पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप एक ईमानदार इंसान हैं, तो सांसद की भूमिका को आप एक प्रोफेशन के रूप में नहीं देख सकते, क्योंकि इसमें गुजारा करने के लिए अलग से नौकरी की जरूरत पड़ती है।

कंगना ने आगे कहा कि सांसद के रूप में मिलने वाली करीब 1.24 लाख की मासिक सैलरी में से ज्यादातर खर्च कर्मचारियों पर चला जाता है. उन्होंने कहा, ‘कुक ड्राइवर की सैलरी देने के बाद मुश्किल से ₹50,000 से ₹60,000 ही बचते हैं।

निर्वाचन क्षेत्र में यात्राएं पड़ती हैं महंगी

वहीं कंगना ने बताया कि मंडी जैसे बड़े पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना बेहद खर्चीला है. उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे किसी स्टाफ के साथ 300-400 किलोमीटर की यात्रा करनी हो, तो खर्च लाखों में होता है. ये सच में एक महंगा शौक है.’ इसके साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि कई सांसद राजनीति के साथ-साथ अन्य पेशे भी अपनाते हैं. उन्होंने बताया, ‘जो लोग मुझसे पहले आए, जैसे जावेद अख्तर जी, वो आज भी अपने पेशे से जुड़े हुए हैं. बहुत से सांसद बिजनेस करते हैं या वकालत करते हैं।

राजनीति में नहीं आ रहा मजा

इससे पहले भी कंगना रनौत ने यह स्वीकार किया था कि उन्हें राजनीति में मजा नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा था कि समाज सेवा उनके बैकग्राउंड का हिस्सा नहीं है. कंगना ने कहा था कि, ‘लोग मेरे पास टूटी हुई सड़कों नालियों की शिकायत लेकर आते हैं. मैं उन्हें बताती हूं कि ये पंचायत या राज्य सरकार के काम हैं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेस के दफ्तर के बाहर अकाली दल ने फूंका पुतला….कांग्रेस प्रधान ने तोड़फोड़ के आरोप लगाए

चंडीगढ़ : कांग्रेस दफ्तर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पुतले फूंके गए। अकाली नेता सरबजीत झिज्जर ने कहा कि कांग्रेस विधायक...
article-image
पंजाब

बीए बीएड के दूसरे सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा : प्रिया ने 80.6 प्रतिशत अंक लेकर रही प्रथम

गढ़शंकर : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा है। कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर ने कहा...
article-image
पंजाब

चेयरमैन पवन दीवान ने एनआरआई भाईचारे को किया सम्मानित

चंडीगढ़ 9 नवंबर: एनआरआई भाईचारा समय-समय पर पंजाब के विकास में अपना योगदान देता रहा है। इसी कड़ी में, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने उद्योग भवन पहुंचने पर स्पेन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैं समझता हूं कि जो भाजपा प्रतिनिधि चुनाव में वोट मांगने के लिए आ रहे, वो किस मुंह से समर्थन मांगने के लिए आ रहे : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी से कौन उम्मीदवार है? हम बीजेपी की ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं।  कांग्रेस नेता विक्रमादित्य...
Translate »
error: Content is protected !!