यूएई में रहने वाली केरल की महिला की खुदकुशी के बाद उसका दिल दहला देने वाला सूइसाइड नोट सामने आया है। महिला ने सूइसाइड नोट में ससुराल वालों के ऐसे कारनामे लिखे हैं, जो कि रूह कंपाने वाले हैं।
33 साल की विपांचिका मणि ने 8 जुलाई को पहले अपनी एक साल की बच्ची की हत्या की और इसके बाद खुदकुशी कर ली थी। मणि शरजाह के अल नाहदा में रहती थीं।
ससुराल वालों के खिलाफ केस
केरल के कोल्लम की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी जानवरों की तरह पिटाई की जाती थी। मणि ने फेसबुक अकाउंट पर सूइसाइड नोट पोस्ट किया था। यह नोट सामने आने के बाद कोल्लम पुलिस ने पति नितीश वैलियावीत्तिल, ननद नीतू बेनी और ससुर मोहनन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दहेज की मांग
एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी दहेज के लिए महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मणि ने सूइसाइड नोट में लिखा कि उनके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराल वाले अकसर कहते थे कि उन्हें दहेज में कार नहीं दी गई थी। मणि ने लिखा कि उनके ससुराल वालों के पास अच्छे पैसे थे इसके बाद भी वे उनकी भी सैलरी ले लिया करते थे।
पोर्न देखकर करता था यौन शोषण
मणि ने कहा कि उनका पति उन्हें कुत्ते की तरह पीटता था। इसके अलावा वह पोर्न देखकर उनका यौन शोषण करता था। सूइसाइड नोट के मुताबिक मणि को कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। जब वह सात महीने की प्रेग्नेंट थीं, तभी उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया इसके बाद वह एक प्राइवेट कंपनी में क्लर्क का काम करेने लगीं। उनके पति भी दुबई में ही काम कररते थे लेकिन दोनों अलग-अलग रहने लगे।
ससुर पर भी गंभीर आरोप
मणि ने अपने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए सूइसाइड नोट में लिखा था कि वह भी गलत व्यवहार करते हैं। जब वह अपने ससुर के व्यवहार की शिकायत पति से करती थीं तो जवाब मिलता था. मैंने केवल अपने लिए तुमसे शादी नहीं की है। मैंने अपने पिता के लिए भी शादी की है। मणि के परिवार का कहना है कि यह खुदकुशी का नहीं बल्कि डबल मर्डर का मामला है। यूएई की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
शारजाह में विपांचिका मणि की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति निधीश, उनकी बहन नीथू और उनके पिता को आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया है 3 और उनके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है