पोर्न जैसा करवाते हैं गंदा काम : जानवरों सी पिटाई …यूएई में भारतीय महिला ने की खुदकुशी

by

यूएई में रहने वाली केरल की महिला की खुदकुशी के बाद उसका दिल दहला देने वाला सूइसाइड नोट सामने आया है। महिला ने सूइसाइड नोट में ससुराल वालों के ऐसे कारनामे लिखे हैं, जो कि रूह कंपाने वाले हैं।

33 साल की विपांचिका मणि ने 8 जुलाई को पहले अपनी एक साल की बच्ची की हत्या की और इसके बाद खुदकुशी कर ली थी। मणि शरजाह के अल नाहदा में रहती थीं।

ससुराल वालों के खिलाफ केस

केरल के कोल्लम की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी जानवरों की तरह पिटाई की जाती थी। मणि ने फेसबुक अकाउंट पर सूइसाइड नोट पोस्ट किया था। यह नोट सामने आने के बाद कोल्लम पुलिस ने पति नितीश वैलियावीत्तिल, ननद नीतू बेनी और ससुर मोहनन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दहेज की मांग

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी दहेज के लिए महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मणि ने सूइसाइड नोट में लिखा कि उनके साथ मारपीट की जाती थी। ससुराल वाले अकसर कहते थे कि उन्हें दहेज में कार नहीं दी गई थी। मणि ने लिखा कि उनके ससुराल वालों के पास अच्छे पैसे थे इसके बाद भी वे उनकी भी सैलरी ले लिया करते थे।

पोर्न देखकर करता था यौन शोषण

मणि ने कहा कि उनका पति उन्हें कुत्ते की तरह पीटता था। इसके अलावा वह पोर्न देखकर उनका यौन शोषण करता था। सूइसाइड नोट के मुताबिक मणि को कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। जब वह सात महीने की प्रेग्नेंट थीं, तभी उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया इसके बाद वह एक प्राइवेट कंपनी में क्लर्क का काम करेने लगीं। उनके पति भी दुबई में ही काम कररते थे लेकिन दोनों अलग-अलग रहने लगे।

ससुर पर भी गंभीर आरोप

मणि ने अपने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए सूइसाइड नोट में लिखा था कि वह भी गलत व्यवहार करते हैं। जब वह अपने ससुर के व्यवहार की शिकायत पति से करती थीं तो जवाब मिलता था. मैंने केवल अपने लिए तुमसे शादी नहीं की है। मैंने अपने पिता के लिए भी शादी की है। मणि के परिवार का कहना है कि यह खुदकुशी का नहीं बल्कि डबल मर्डर का मामला है। यूएई की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

शारजाह में विपांचिका मणि की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति निधीश, उनकी बहन नीथू और उनके पिता को आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया है 3 और उनके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप

मुख्यमंत्री 2 नवंबर को करेंगे प्रतियोगिता का समापन बैजनाथ, 23 अक्तूबर : बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की समीक्षा

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की समीक्षा की तथा योजना के तहत पात्र अनाथ बच्चों के फार्म शीघ्र भरने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि समय पर उन्हें इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचली स्टार कलाकार अनुज शर्मा और वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल भी बांधेंगे समां : मुकेश अग्निहोत्री करेंगे एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन

हमीरपुर 04 नवंबर। नादौन में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री (जलशक्ति, परिवहन, सहकारिता, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग) मुकेश अग्निहोत्री दोपहर बाद 2 बजे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किड्स कैम्प पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की छात्राएं टाप-10 और 11वे स्थान पर

एएम नाथ। चम्बा :  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं कक्षा की परीक्षा मे प्रदेश भर में साईंहिदया 691/700 (9वां )और  अदायिता 689/700 (11वां ) स्थान प्राप्त कर अपने माता...
Translate »
error: Content is protected !!