साजिश नाकाम टारगेट किलिंग की : जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार; हथियार भी बरामद

by

बटाला। पंजाब पुलिस ने अमेरिका आधारित हुसनदीप सिंह की ओर से चलाए जा रहे जग्गू भगवानपुरिया गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया है।

आरोपितों के कब्जे से पीएक्स-5 और 32 बोर के पिस्तौल बरामद किए गए हैं। खुफिया जानकारी पर आधारित यह कार्रवाई काउंटर इंटेलीजेंस पंजाब, अमृतसर देहाती और पुलिस जिला बटाला की ओर से साझा तौर पर की गई है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला, ओंकारप्रीत उर्फ जश्न निवासी शाहबाद, बटाला, गगनदीप सिंह उर्फ ज्ञानी निवासी गांधी कैंप बटाला और महकप्रीत सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है।

बता दें कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के बीच विवाद चला आ रहा था। इससे साफ हो गया था कि आने वाले दिनों में गैंगवार हो सकती है, लेकिन पुलिस ने समय रहते ही टारगेट किलिंग को रोकने में सफलता प्राप्त की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि असम की सिल्चर जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने मां की हत्या का बदला लेने के लिए विरोधी गैंग के किसी सदस्य की टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रची थी।

वह अपने अमेरिका आधारित साथी हुसनदीप सिंह के माध्यम से यह साजिश रच रहा था। इसके तहत उसने लवप्रीत सिंह सहित ग्राउंड हैंडलरों के साथ तालमेल किया। डीजीपी ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है।

गौरतलब है कि इस ऑपरेशन में पहली सफलता तब मिली जब एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह के नेतृत्व में अमृतसर देहाती पुलिस ने महकप्रीत सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसने खुलासा किया कि सिकंदर कुमार उर्फ गोला के पास शूटरों और हत्या की योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है।

बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बटाला पुलिस ने सिकंदर कुमार का पता लगाया और उसे उसके सहयोगी ओंकारप्रीत उर्फ जशन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ के बाद उनके एक अन्य सहयोगी गगनदीप उर्फ ज्ञानी को भी गिरफ्तार किया गया। लगातार पूछताछ के दौरान, आरोपित सिकंदर कुमार ने खुलासा किया कि इस साजिश को लवप्रीत सिंह नियंत्रित कर रहा था, जो मुख्य साजिशकर्ता था, जिसे बटाला पुलिस ने अलग अभियान में गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने कहा कि आरोपित लवप्रीत ने खुलासा किया कि पूरी योजना जग्गू के करीबी सहयोगी हुसनदीप सिंह द्वारा रची जा रही थी। साजिश का उद्देश्य विरोधी गैंग के सदस्य की हत्या करना था। आरोपितों के खिलाफ थाना रंगड़ नंगल में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

सभी आरोपित 20 से 25 साल के

वहीं सूत्रों के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपित 20 से 25 साल के हैं। आरोपित लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला, ओंकारप्रीत उर्फ जश्न निवासी शाहबाद अमेरिका में बैठे हुसनदीप सिंह के गांव के ही हैं। इन्हें पैसे का लालच देकर टारगेट किलिंग कराने की साजिश रची गई थी।

ज्ञात रहे कि पुलिस जिला बटाला व गुरदासपुर के तहत आते थानों व चौकियों पर हुए बम धमाकों में भी यह बात सामने आई थी कि आरोपितों ने पैसों का लालच देकर यह सभी धमाके कम उम्र के युवाओं से कराए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

300 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए मर्डर : बहू ने ड्राइवर को पटाया और रच डाली मर्डर की साजिश

नगपुर :  महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले महीने सामने आए हिट एंड रन मामले में बेहद ही चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही नागपुर पुलिस की जांच...
article-image
पंजाब

डेढ़ किलो आरडीएक्स और 2 पिस्टल बरामद कुरुक्षेत्र : आईईडी का मास्टरमाइंड पंजाब में काबू

चंडीगढ़| पंजाब पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंबाला-शाहाबाद हाइवे पर आईईडी प्लांट करने के मास्टरमाइंड नच्छत्तर सिंह और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे डेढ़ किलो आरडीएक्स और 2 पिस्टल...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर नंगल रोड़ पर अड्डा झूगियां में सयुंक्त किसान र्मोचा बीत की अगुआई में किसानो ने किया चक्का जाम

गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर गढ़शंकर नंगल रोड़ पर अड्डा झूगियां में सयुंक्त किसान र्मोचे की अगुआई में बीत के किसानों ने गयारह से दो वजे तक चक्का जाम किया। बीत ईलाके...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

69 मुद्दों पर हुई चर्चा : हरियाणा की नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन दिए जाने का मामला हरियाणा ने उठाया

चंडीगढ़ :  उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 21वीं बैठक चंडीगढ़ में हुई। अंतर राज्य परिषद सचिवालय के सचिव के़ मोसेस चालई की मौजूदगी में हुई इस बैठक में 69 मुद्दों पर चर्चा...
Translate »
error: Content is protected !!