एएम नाथ । सराज : आपदा के 18 दिन बीत जाने के बाद भी सराज क्षेत्र की बहुत सी सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग के प्रयास अभी मुख्य सड़कों पर जारी हैं। जबकि गांवों के लिए जाने वाले कई संपर्क मार्ग अभी तक बंद पड़े हुए हैं, जिस कारण ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं।
अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को मदद की गुहार लगानी पड़ी है। जयराम ठाकुर ने ऐसे सभी लोगों से मदद की अपील की है जिनके पास पोकलेन और जेसीबी जैसी मशीनों के अलावा टिपर भी हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग इच्छानुसार अपनी मशीनों और टिपरों को सराज में मदद के लिए भेज सकते हैं। यहां पर मशीनों को चलाने के लिए जो भी तेल खर्च आएगा उसे उनकी तरफ से अदा किया जाएगा। लेकिन इसके अलावा वे और कोई अदायगी नहीं कर पाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सेब की फसल पककर तैयार है और उसे मंडियों में भिजवाना जरूरी है। सड़कें बंद होने के कारण यह कार्य करने में देरी हो रही है। वहीं सड़कों के न खुलने से गांवों तक बिजली-पानी की सप्लाई में भी लंबा समय लग रहा है। यदि सड़कें खुल जाएंगी तो गांवों तक सारी सुविधाओं को पहुंचाना आसान हो जाएगा।