एएम नाथ। शिमला : हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से भेंट की।
इस दौरान संघ ने स्वास्थ्य निदेशक की चिकित्सा समुदाय में नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बेहतर और स्वस्थ हिमाचल के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बेरी, महासचिव डॉ. विकास ठाकुर, सचिव डॉ. सुनील चौहान, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीन चौहान और डी.आर. हितेन भी मौजूद रहे।