गढ़शंकर ; पंचायत समिति जिला परिषदों, पंचायती राज पेंशनरों के कर्मचारियों/अधिकारियों को हर महीने के अंत में जलील बनाकर पेंशन दी जा रही है। पेंशनरों को कभी भी 20 तारीख से पहले पेंशन नहीं मिली है। पंचायती राज पेंशनर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट, बलवीर सिंह सुपरिंटेंडेंट रिटायर्ड ने कहा कि हर महीने यूनियन के नेता पेंशन लेने के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटते हैं और फिर महीने के अंत में पेंशन जारी होती है। जून महीने की पेंशन अभी तक जारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बिल तैयार करवाने के लिए कभी मैडम परनीत कौर सहायक डायरेक्टर पेंशन ब्रांच, कभी डायरेक्टर ग्रामीण विकास एवं पंचायत कार्यालय, कभी सचिव ग्रामीण विकास कार्यालय, कभी डीसीएफए कार्यालय, कभी पेंशन ब्रांच तो कभी मंत्रियों के दफ्तर जाते हैं, तब जाकर बार-बार जलील करने के बाद उनकी पेंशन जारी होती है। पेंशनर नेताओं ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हर महीने पेंशनरों को परेशान करते हैं। पेंशनर नेताओं ने कहा कि पूरे पंजाब में पंचायती राज पेंशनरों की संख्या लगभग तीन हजार है। उन्होंने कहा कि पेंशन ही बुढ़ापे का एकमात्र सहारा है। कर्मचारी नेताओं ने आगे कहा कि छठे वित्त आयोग का बकाया अभी तक जारी नहीं किया गया है। हम बार-बार अधिकारियों से मिलकर मांग करते हैं, लेकिन सिर्फ़ आश्वासन ही मिलता है। पेंशनर नेताओं ने बेहद दुखी स्वर में कहा कि अगर सरकार और विभागीय अधिकारी नियमित पेंशन जारी करने और छठे वित्त आयोग का बकाया व अन्य मांगें नहीं मानते, तो बड़ा संघर्ष किया जाएगा।