हरोली में 10 लाभार्थियों को 6.08 लाख रुपये के चेक उप मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को किए वितरित

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 26 जुलाई :  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सामाजिक सरोकार को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस दौरान 10 जरूरतमंद लाभार्थियों को कुल 6.08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। संकट की घड़ी में सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और यह सहायता उसी सोच का हिस्सा है।
*जनसमस्याओं का मौके पर किया समाधान*
इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनीं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों के निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
*हरोली अस्पताल में आंखों की जांच की अत्याधुनिक सुविधा, स्लिट लैम्प मशीन स्थापित*
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली अस्पताल की नेत्र ओपीडी में 3.90 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्लिट लैम्प मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन के लगने से अब क्षेत्रीय लोगों को नेत्र संबंधी रोगों की अधिक सटीक जांच और बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।
*विकास कार्यों को नई रफ्तार*
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए पुलों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। चंदपुर खड्ड पर 3.87 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है। पंडोगा-त्युड़ी पुल तथा हरोली खड्ड पर बौ-स्ट्रिंग पुल समेत तीन प्रमुख पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले झलेड़ा-घालुवाल पुल की औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं और इसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान सुभद्रा चौधरी, बाथू पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा, कांगड़ पंचायत के उप प्रधान गणेश कौशल, सलोह पंचायत के पूर्व प्रधान मधु धीमान व विनोद बिट्टू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला मण्डल भवन लोगों को किशोरी लाल ने किया समर्पित

बैजनाथ, 16 दिसंबर :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत हरेड़ के वार्ड न. 4 में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इंसानियत शर्मसार : सड़क हादसे में मृतक का मोबाइल : दस हजार रुपए की नगदी व और ज़रूरी सामान लेकर भीड़ में से कोई अज्ञात रफूचक्कर

गढ़शंकर : गत वीरवार को श्री आनंदपुर साहिब रोड गढ़शंकर पर हुए एक सड़क हादसे से शर्मशार करने वाला एक वाक्य सामने आया जिसमें इंसानियत भी शर्मशार हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश को जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से विशेष औद्योगिक पैकेज की मांग

पूंजीगत सब्सिडी की लंबित राशि जारी करने और परिवहन सब्सिडी योजना को फिर से शुरू करने का आग्रह किया एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर सांय नई दिल्ली में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दरौली में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 12.50 करोड़ – कुटलैहड़ में पहली बार आयोजित होगा _7 दिवसीय_ भव्य कार्निवल, 25 से 31 दिसंबर तक चलेगा उत्सव: DC जतिन लाल

 रोहित भदसाली।  ऊना, 3 सितंबर. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोबिंदसागर झील के किनारे स्थित पर्यटन स्थल अंदरौली में पर्यटन विकास पर करीब 12.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इस धनराशि का उपयोग जेट...
Translate »
error: Content is protected !!