3 सगी बहनों ने कर दिया कमाल….एक साथ क्रैक की यूजीसी नेट परीक्षा…मां करती मजदूरी : पिता हैं पुजारी

by

चंडीगढ़ । दिहाड़ी-मजदूरी के जरिए आजीविका कमाने वाली मां और ‘ग्रंथी’ पिता की तीन बेटियों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) उत्तीर्ण कर मिसाल कायम की। रिम्पी कौर (28), हरदीप कौर (23) और बेअंत कौर (26) पंजाब के सबसे कम साक्षर जिले मानसा के बुढलाडा की रहने वाली हैं। तीनों ने अलग-अलग विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है।

 कमाल करने वाली तीन बहनें …हम बात कर रहे हैं पंजाब की रहने वाली तीन सगी बहनों की, जिनका नाम रिम्पी कौर (28 साल), बेअंत कौर (26 साल) और हरदीप कौर (23 साल) है. तीनों ने ही देश की कठिन परीक्षाओं में शामिल यूजीसी नेट परीक्षा को एक साथ वो भी पहले प्रयास में पास कर लिया है। उनकी ये सफलता बताती है तीनों बहनें अपने सपने और परिवार के लिए कितनी समर्पण है।

पढ़ाई से गरीबी होगी दूर :  तीनों बहने बेहद गरीब परिवार से आती हैं।  हालांकि, तीनों बहनों ने घर की तमाम मुश्किलों के बाद भी कभी हार नहीं माना बल्कि हमेशा एक दूसरे को मोटिवेट करके आगे बढ़ती रहीं। बता दें, तीनों ने ही अलग-अलग विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है। बहनों का मानना है कि आपकी पढ़ाई ही आपको गरीबी से बाहर निकाल सकती है।

प्रोफेसर बनना है सभी का सपना : 
तीनों बहनों का सपना ही वह कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर बच्चों का पढ़ाएं और अपने घर की गरीबी को दूर करें।  जानकारी के अनुसार, रिम्पी ने कंम्यूटर साइंस में इस परीक्षा को पास किया है। वहीं रिम्मी से छोटी बेअंत ने हिस्ट्री और सबसे छोटी हरदीप ने पंजाबी भाषा में इस परीक्षा को पास किया है।

मां करती मजदूरी :  जानकारी के अनुसार, इन तीनों बहनों के पिता ग्रंथी हैं। वहीं, उनकी मां मंजीत कौर दिहाड़ी मजदूर करती है, जिसके जरिए ही उनका घर चलता है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी माता-पिता ने कभी अपनी बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी और यही वजह है आज वह इस मंजिल तक पहुंच पाई हैं। खास बात ये भी है कि तीनों बहनों ने बिना किसी कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास किया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अल्पसंख्यक भाईचारे की हर जायज मांग को पूरा करने के लिए आयोग वचनबद्ध: लाल हुसैन

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने गढ़शंकर में अल्पसंख्यक लोक भलाई युवा दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत गढ़शंकर/होशियारपुर, 09 दिसंबर: पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य लाल हुसैन ने कहा...
article-image
पंजाब

मनरेगा वर्कर्स यूनियन पंजाब के वर्करों ने बीडीपीओ कार्यालय माहिलपुर में केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला फूंका

माहिलपुर / तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) मनरेगा वर्कर्स यूनियन पंजाब के वर्करों ने ब्लाक प्रधान सुरिंदर कौर मुगोवाल के नेतृत्व में माहिलपुर स्थित बीडीपीओ कार्यालय में एकत्रित होकर केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईटीआई ऊना में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

ऊना: 17 सितंबर: राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सत्र 2021-22 में उतीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता सीडीपीओ ऊना कुलदीप दयाल ने की।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बोड़ा में पैट्रोल पंप के कार्यालय का चोरों ने शटर तोड़ कर 81 हजार किए चोरी

गढ़शंकर  : गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब रोड़ पर गांव बोड़ा के निकट कल देर रात अज्ञात चोर पैट्रोल पंप का शटर तोड़ कर 81 हजार रूपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज...
Translate »
error: Content is protected !!