सुंदर आश्रम में माता के नवरात्रों के उपलक्ष में हवन यज्ञ एवं लंगर का आयोजन : चेयरमैन खन्ना, अध्यक्ष गोपी चंद कपूर सहित अन्य सदस्यों ने यज्ञ में आहूतियां डालकर श्रद्धालुओं के अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमयी यात्रा की कामना की

by

होशियारपुर 29 जुलाई :  लाला सुंदर दास कपूर चैरीटेबल सोसायटी फार डेफ एंड म्यूट द्वारा संचालित सुंदर आश्रम में माता के नवरात्री के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद एवं सोसाइटी के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस मौके खन्ना ने माता के नवरात्रों पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों में पूरे विश्व से श्रद्धालु माता रानी के दर्शनों के लिए हिमाचल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले शहर होशियारपुर से होकर गुजरते हैं। होशियारपुर वासियों की भी माता चिंतपूर्णी में विशेष आस्था होने के चलते वे श्रद्धालुओं के लिए माता के दरबार को जाने वाले पूरे रस्ते में लंगरों का आयोजन करते हैं। माता के नवरात्रों में श्रद्धालुओं के सैलाब को देखकर महाकुम्भ मेले का एहसास होता है। खन्ना ने कहा कि माता चिंतपूर्णी रोड शुरू होते ही सुंदर आश्रम स्थित है। खन्ना ने बताया कि माता के नवरात्रों में श्रद्धालुओं की यात्रा निर्विघ्न और मंगलमय हो और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर सुंदर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है।
इस मौके सोसाइटी के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर ने कहा कि माता रानी की कृपा से सोसाइटी का यह प्रयास रहेगा कि हर वर्ष माता के नवरात्रों के उपलक्ष में श्रद्धालुओं की कुशल मंगल यात्रा तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन यज्ञ किया जाये। इस मौके चेयरमैन खन्ना व अध्यक्ष गोपी चंद कपूर सहित राजेश नकड़ा, आनंद अग्रवाल, पदम् पासी, नवदीप सूद ने भी हवन यज्ञ में आहूतियां डालकर श्रद्धालुओं के अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमयी यात्रा की कामना की। इस मौके पर सोसाइटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए तीन दिवसीय लंगर का भी आयोजन किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अन्नपूर्णा रसोई, दसूहा के पास गंदा नाला बना स्वास्थ्य के लिए खतरा—स्थानीय निवासियों ने तुरंत कार्रवाई की मांग

होशियारपुर/दसूहा/दलजीत अजनोहा : अन्नपूर्णा रसोई के पास से गुजरने वाला गंदा नाला, जो पवित्र पांडव मंदिर से जुड़ा हुआ है, इलाके के निवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है। दसूहा नगर कमेटी...
article-image
पंजाब

महिला की मौत के 18 साल बाद : सुप्रीम कोर्ट ने डाक्टर को 25 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

मामला पित्ते की पत्थरी के उपचार दौरान महिला की मौत का पटियाला : पित्ते की पत्थरी को निकालने के बाद महिला की मौत के 18 साल के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया...
article-image
पंजाब

महिला की छीनी चेन : दो काबू

नवांशहर : बाजार जा रही महिला की दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरे चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया। मामले संबंधी जानकारी देते हुए...
Translate »
error: Content is protected !!