खेल मैदान को लेकर हुई तकरार के बाद महिला सरपंच के पति द्वारा एक युवक के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत के बाद गांव में मामला गर्माया  

by
युवाओं के विरोध के चलते पुलिस पार्टी खाली हाथ लौटी
गढ़शंकर।  खेल मैदान को लेकर हुई तकरार के बाद ग्राम पंचायत महिंदवाणी गुज्जरां की महिला सरपंच के पति द्वारा गांव के ही एक युवक गौरव किसाना के खिलाफ शिकायत देने पर गढ़शंकर पुलिस ने तुरंत गांव महिंदवाणी गुज्जरां में दबिश दी।   जिसका गांव के पांच  दर्जन से अधिक युवाओं ने विरोध किया और पुलिस पार्टी को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस मामले के पीछे का कारण भी खेल का मैदान बताया जा रहा है। पुलिस ना तो पुलिस चौकी बीनेवाल न पुलिस थाने से आई। एक तकरार को लेकर सीधी डीएसपी कार्यालय में तैनात कर्मचारी गांव पहुँच गए। जबकि अमूमन डीएसपी को कोई शिकायत दे तो एसएचओ के पास मार्क कर भेज दी जाती है। लेकिन इस मामले में पुलिस की सीधी करवाई के पीछे की कहानी में लोगों का मानना है कि कोई दबाव रहा होगा।
                गांव महिंदवाणी गुज्जरां के युवा हरिओम, अजय कुमार, राम कुमार, बंटी, संजीव, मेजर, पुनीत, मौजी, मनी, लखविंदर, गुरमीत, बिक्रम, रिंकू, विशाल, बिंदी, विजय, सौरभ, केशी, नोनी, मधु, हर्ष, भीरी, हरकेश, नरेश, लाडी, गुरप्रीत, सचिन, मेजर, दीपा, मेजर बीटन, गोपाल, आकाश, राम, काकू और मनी ने बताया कि उनके गांव में स्कूल के पास खेल का मैदान है। गली के साथ लगती दीवार गिर गई है। हमने कई बार पंचायत से दीवार की मरम्मत करवाने के लिए कहा, क्योंकि गांव का सीवरेज और बरसात का पानी खेल के मैदान में आकर उसे खराब कर देता है।
उन्होनों कहा कि खेल के मैदान को बचाने के लिए क्रशर से रेत मंगवाई और करीब 200 बैग भरकर काम शुरू कर दिया। इस बात से गुस्साए महिला सरपंच के पति बूटा सिंह ने गौरव किसाना नामक युवक के खिलाफ डीएसपी कार्यालय में शिकायत देकर कहा कि उसने उनके साथ बदसलूकी की है। जिस पर से पुलिस के जवान सरकारी जीप नंबर में गांव महिंदवाणी गुज्जरां पहुंचे। उस समय मैदान में युवा भी खेल रहे थे। उन्होनों कहा कि इस खेल मैदान में खेल कर बिभिन्न विभागों में 70 से ज्यादा युवा भर्ती हो चुके है और हम युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को प्रोमोट कर रहे है और खेल मैदान को ठीक करने में जुटे है। जबकि यह काम पंचायतों को खुद करना चाहिए। लेकिन इसमें कुछ लोग रुकावटें डालने में लगे है।

उधर महिला सरपंच के पति बूटा किसाना ने सम्पर्क करने पर कहा कि मैने कभी खेल मैदान को ठीक करने से मना नहीं किया। बल्कि उनसे कहा कि स्कूल के पास काफी मिट्टी पड़ी है। वहां से मिट्टी लेकर खेल मैदान में यहाँ जरूरत वहां पर डाल लें। इस दौरान एक युवा ने मेरे से गलत भाषा का उपयोग किया। लेकिन गांव का मामला है जल्द मामला सुलझ जायेगा।
एसएचओ जय पाल ने संपर्क करने पर पुरे मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मामला मेरे नोटिस में नहीं है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षण संस्थानों में तीसरे शनिवार को आयोजित होंगी चुनावी साक्षरता गतिविधियां : मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप युवा वर्ग के माध्यम से लक्षित समूह को मतदाता पंजीकरण,...
article-image
पंजाब

कमांडिंग अफसर कर्नल एचपीएस शेरगिल की अगुआई में दोबारा एनसीसी कैम्प शुरू : होशियारपुर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 900 बच्चों ने लिया भाग

होशियारपुर : 12 पंजाब एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एचपीएस शेरगिल की अगुवाई में एटीसी 23-24 रिजिनल सेंटर पंजाब यूनिवर्सिटी , बजवाड़ा में 12 जून से 2 जुलाई तक शिविर लगाए गए। इन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

होम स्टे के नियमों में बदलाव पर उलझन में सुक्खू सरकार : मंत्रिमंडल ने विभाग को वापस भेजा प्रस्ताव

शिमला। हिमाचल में होम स्टे के लिए नियमों में बदलाव पर सरकार उलझन में है। शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया। मामले पर विस्तृत चर्चा...
article-image
पंजाब , समाचार

पार्थिव शरीर किया दान, चिकित्सा अनुसंधान के लिए कामरेड जसवंत सिंह पटवारी के निधन के बाद उनके परिवारिक सदस्यों ने

गढ़शंकर: गांव शाहपुर के कामरेड जसवंत सिंह पटवारी के कल निधन होने के बाद आज उनके पुत्र सरबजीत सिंह व अन्य परिवारिक सदस्यों ने जसवंत सिंह का पार्थिव शरीर रोटरी आई बैंक व कारनियल...
Translate »
error: Content is protected !!