गढ़श्ंकर। आठवीं पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा दुारा कमांडिग अफसर कर्नल एनएस सिद्धू की अगुआई में एनसीसी कैडिटस का सात दिनों का वार्षिक सिखलाई कैंप स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में शुरू हो गया। इस कैंप में खालसा कालेज गढ़शंकर, खालसा कालेज माहिलपुर, सिख नैशनल कालेज बंगा, रामगढ़ीया कालेज फगवाड़ा, कमला नेहरू कालेज फगवाड़ा के एसडी तथा एस डब्लयू के 42 कैडिटस हिस्सा ले रहे है। यह जानकारी देते हुए कहा कि लैफटीनेट गुरप्रीत सिंह ने कैंप बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंप में कैडिटस को मेप रीडिंग, हथियार ट्रेनिग्र फायरिंग, लीडरशिप सकिल, कम्युनिकेशन सकिल बारे जानकारी दी जाएगी। कैंप शुरू करने समय सूबेदार मेजर सोनम तरसिग, सूबेदार सरिंद्र सिंह, संजीव कुमार, नायक वजिंद्र सिंह, पीआई स्टाफ और कैडिटस मौजूद थे।
फोटो: 132 लैफटीनेट गुरप्रीत सिंह व अन्य स्टाफ व कैडिटस।
एनसीसी कैडिटस का सात दिनों का वार्षिक सिखलाई कैंप आरंभ
Feb 05, 2022