शिअद-बसपा गठबंधन सरकार ही  विकास के युग को वापिस लाने के लिए पंजाबियों की सेवा करने का मौका पाने  की हकदार  : सरदार सुखबीर सिंह बादल

by

आप पार्टी पंजाबियों को उसी तरह  धोखा देने  की कोशिश कर रही, जैसे कांग्रेस ने झूठी शपथ खाकर किया
अमलोह/राजपुरा 05फरवरी: शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि राज्य में  विकास, सर्वांगीण शांति और समृद्धि के युग को वापिस लाने के लिए शिअद-बसपा गठबंधन को अकेले पंजाबियों की सेवा करने का मौका मिलना चाहिए।

पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना मंडी गोबिंदगढ़  (अमलोह) और बनूड़ और राजपुरा में चरनजीत सिंह बराड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा चाहे वह विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण ,  चाहे राज्य को सरप्लस बिजली देना हो , चाहे हवाई संपर्क स्थापित करना हो, पूर्ववर्ती अकाली दल की अगुवाई वाली सरकार ने रिकॉर्ड विकास किया है। उन्होने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल बर्बाद किए हैं। अब हमारे पास एक और खिलाड़ी है- आप पार्टी जो कांग्रेस की तरह पंजाबियों को ठगने की कोशिश कर रही है।

पंजाबियों से आप पार्टी की गारंटियों के बहकावे में न आने के लिए कहते हुए सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा ‘‘ आप पार्टी ने पंजाब में किए गए वादों  में से दिल्ली के निवासियों को सभी महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह प्रदान करने नही किया है। उन्होने कहा कि दिल्ली में बुढ़ापा पेंशन, आटा-दाल और शगुन योजनाओं सहित कोई सामाजिक लाभ नही दिया गया है। ‘‘ दिल्ली में किसानों को मुफ्त बिजली नही मिलती है। बिजली भी 12 रूपये से 13 रूपये प्रति यूनिट की अत्यधिक दरों पर उपलब्ध है।
सरदार बादल ने कहा कि पंजाब के लोग पंजाब के मुददों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होने कहा, ‘‘ अरविंद केजरीवाल ने  सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर पंजाब की नदियो का पानी , दिल्ली और हरियाणा को देने की मांग की थी। इसने  पंजाब के चार थर्मल प्लांटों को बंद करने के अलावा, किसानों द्वारा पराली जलाने के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होने सबसे अधिक बोली लगाने वाले को पार्टी के टिकट बेचने के लिए अरविंद केजरीवाल की निंदा की। उन्होने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हे टिकट देकर पार्टी राज्य में राजनीतिक माहौल खराब कर रही है। ‘‘ आप ने बठिंडा ग्रामीण में पार्टी का टिकट पूर्व अकाली नेता अमित रतन को दिया है, जिसे  लोगो को ठगने के लिए अकाली दल  से निष्कासित कर दिया गया था। इसने घनौर हलके में एक घोषित अपराधी को पार्टी का टिकट भी दिया है।

कांग्रेस सरकार के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा, ‘‘ यह राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है कि आपने हरदयाल कंबोज और मदन लाल जलालपुर जैसे कांग्रेस विधायकों को रेत और शराब माफिया की अगुवाई करते देखा है। उन्होने कहा कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को समाप्त करने , खेल किटों के वितरण को समाप्त करने और यहां तक कि विश्व कप कबड्डी को बंद करने के अलावा, सेवा केंद्रों कों बंद कर दिया । उन्होने कहा कि  खेती का कर्जा माफ करना हो, घर घर रोजगार देना, बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपया प्रति माह , बुढ़ापा पेंशन और शगुन योजना का लाभ बढ़ाकर 2500 रूपये तथा 51000 रूपया प्रति माह करना हो, कांग्रेस सरकार लोगों से किए गए वादों से मुकर गई हैं।
अकाली दल , कांग्रेस पार्टी की तरह कसम खाने में विश्वास नही रखता , कहते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ हम हमेशा अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे हैं’’। उन्होने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला मुख्यिा को 2000 रूपये प्रतिमाह देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि इसके अलावा गठबंधन सरकार उन सभी लोगों को पांच मरला प्लॉट देगी, जिनके पास अपने घर नही है। ‘‘जहां गरीबों को वितरण के लिए आम जमीन उपलब्ध नही है, हम जमीन खरीदेंगें और बेघरों को प्लॉट उपलब्ध कराएंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि जिन लोगों के पास टयूबवैल कनेक्शन नही है, उन्हे शिअद-बसपा सरकार के गठन के तुरंत बाद प्राथमिकता के आधार पर एक कनेक्शन दिया जाएगा।

सरदार बादल ने यह भी घोषणा की कि अगली शिअद-बसपा सरकार  एक लाख सरकारी  नौकरियां  और निजी क्षेत्र में दस लाख नौकरियों का सृजन करेगी। उन्होने कहा कि गठबंधन सरकार, सरकारी  स्कूलों के छात्रों को तकनीकी संस्थानों में 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिनकी टयूशन की लागत  राज्य द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होने यह भी घोषणा की कि निजी क्षेत्र में 75  हफीसदी नौकरियां पंजाबियों के लिए आरक्षित की जाएंगीं।
 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा कालेज में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

गढ़शंकर। बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में गणित विभाग की तरफ से प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया | इस मौके डा. शैली गर्ग प्रोफ़ैसर डीएवी यूनिवर्सिटी...
article-image
पंजाब

गैंगस्टर राणा मनसूरपुरिया पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम किया घोषित : गैंगस्टर राणा द्वारा आज सुवह एनकाउंटर में हुआ था हेड कांस्टेबल शहीद

मुकेरिया : होशियारपुर पुलिस ने गैंगस्टर राणा मनसूरपुरिया पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी सुखविंदर राणा सफेद कुर्ता पजामा पहने हुआ था। पुलिस ने इसे लेकर पूरे राज्य में अलर्ट...
article-image
पंजाब

पहलवान लड़कियों के सर्मथन में जनवादी स्त्री सभा ने किया सर्मथनए बृज भूषण को भाजपा दुारा बचाने के आरोप

गढ़शंकर। दिल्ली मे जंतर मंतर पर बैठी अंतरराष्ट्रीय पहलवान लड़कियों के सर्मथन में जनवादी स्त्री सभा दुारा बीबी सत्या देवी की अध्यक्षता में विशाल इकत्रता कर भारतीय कुशती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण को...
article-image
पंजाब

7-Day NSS Camp inagurated under

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb7 :  The NSS Unit of Rayat College of Law successfully inaugurated its 7-day NSS Camp with a vibrant opening ceremony aims to promote community engagement and environmental awareness among volunteers. The event...
Translate »
error: Content is protected !!