नशा रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर: वीरेंद्र कंवर

by

नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
ऊना, 7 फरवरी: हिमाचल प्रदेश राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं जिला स्वास्थ्य ऊना के संयुक्त तत्वाधान में गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज बचत भवन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। कार्यशाला में जिला में संचालित 27 नशा मुक्ति केंद्रों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवाओं का नशे की दलदलमें फंसना चिंतनीय विषय है, जिसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता के साथ कदम उठा रही है। राज्य सरकार ने नशे पर लगाम लगाने के लिए इंटिग्रेटेड ड्रग प्रिवेंशन पॉलिसी को मंजूरी दी है, जिसका मुख्य उद्देश्य नशे की तस्करी और नशीले पदार्थों का दुरूपयोग रोकना है। नीति के तहत युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश में एक निदेशालय शीघ्र ही बनाया जाएगा। निदेशालय बनाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत नशे को रोकने के लिए गांव में सूचना तंत्र स्थापित होंगे तथा संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर नशा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाएंगे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए हिमाचल, पंजाब व हरियाणा राज्यों के साथ संयुक्त रणनीति भी बनाई गई है, जोकि आपसी समन्वय स्थापित कर नशा तस्करों पर नकेल कसने पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं को छुटकारा दिलाने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने नशा निवारण हेल्पलाइन की शुरुआत भी की है, जिसके तहत नशे की चपेट की आए व्यक्ति को परामर्श प्रदान किया जाता है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण डॉ. संजय पाठक ने कार्यशाला बारे विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधियों का कानूनी पहलुओं के बारे में भी अवगत करवाया।
कार्यक्रम से पूर्व भारत रतन और स्वर कोकिला कहलाने वाली प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण डॉ. संजय पाठक, सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा, जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

40 प्रतिशत या  अधिक दिव्यांगता  वालों को मिलेगा लाभ : निशुल्क कृत्रिम अंग व  उपकरणों के लिए लगेंगे आकलन शिविर– अमित  मैहरा

चंबा, 8 दिसंबर :  अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम  के सौजन्य से  दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

झूमने वालों को हवालात नहीं, होटल तक छोड़ें – शराबियों पर फिर मेहरबान दिखे मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ/ रोहित जसवाल। शिमला : हिमाचल प्रदेश में शराब पीकर यहां की खूबसूरती का आनंद लेने वाले शराबियों का लिए राहत भरी खबर आई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

UPSC क्रैक कर बन गया ऑफिसर : इंस्पेक्टर ने किया अपमानित, तो कांस्टेबल ने दिया इस्तीफा

भारत में हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं. इसके लिए उम्मीदवार महंगी-महंगी कोचिंग का भी सहारा लेते हैं. वहीं, कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं, जो बिना किसी...
हिमाचल प्रदेश

28 दिन का अंतराल पूर्ण करने वाले हैल्थकेयर स्टाफ को लगाई जा रही टीकाकरण की दूसरा खुराक

ऊना, 17 फरवरी: जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अभियान में सर्वप्रथम हेल्थ केयर स्टाफ, आंगनबाड़ी तथा...
Translate »
error: Content is protected !!