बल्ह के जंगल में दोस्तों संग पार्टी कर रहे युवक को लगी रहस्यमयी गोली, PGI रेफर

by

एएम नाथ। रिवालसर : जिला मंडी के ऊपरी बल्ह क्षेत्र में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना एक युवक को उस वक्त बेहद महंगा पड़ गया, जब रात के अंधेरे में उसे एक रहस्यमयी गोली आकर लग गई। जंगल में चल रही पार्टी का माहौल इस घटना के बाद चीख-पुकार में बदल गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रिवालसर के कोठी-गहरी गांव के तीन दोस्त- योगराज, धर्मपाल और कमल, बुधवार शाम को कूप गलू जंगल के पास पार्टी करने के मूड से गए थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन रात करीब आठ बजे यह मौज-मस्ती मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि कमल शौच करने के लिए अपने दोस्तों से थोड़ी दूर गया ही था कि अचानक एक गोली चलने की आवाज आई और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। जब तक उसके दोस्त योगराज और धर्मपाल कुछ समझ पाते, कमल दर्द से कराह रहा था। गोली कहां से आई और किसने चलाई, घने जंगल और अंधेरे में इसका कुछ भी पता नहीं चल सका।
दोस्तों ने आनन-फानन में घायल कमल को उठाया और उसे तुरंत रिवालसर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार (गन शॉट केयर) दिया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नेरचौक रेफर कर दिया। नेरचौक में भी डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बिना कोई देरी किए PGI चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। एसएचओ बल्ह, संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धारा 125 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुष्टि की कि तीन दोस्त जंगल में थे, जब उनमें से एक को गोली लगी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। गोली किसने और क्यों चलाई, यह जांच का विषय है और पुलिस इस रहस्यमयी गोलीकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की धमकी : घरों पर पोस्टर चिपका, ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की बात कही गई

पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की धमकी दी गई है। कई घरों पर पोस्टर चिपकाए गए और घरों को खाली कर देने की धमकी दी गई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुनिहार विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.4 प्रतिशत मतदान

सोलन : सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सिख गुरुओं पर AI वीडियो बना फिर विवादों में घिरे यूट्यूबर ध्रुव राठी : पंजाब से दिल्ली तक भारी गुस्सा

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उन पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं। हरियाणा निवासी ध्रुव राठी ने ‘द राइज ऑफ सिख’...
article-image
पंजाब

पासिंग आउट परेड उपरांत गांव पहुंचे लेफ्टिनेंट वरेन्द्र चौहान का भव्य स्वागत

गढ़शंकर: बिहार के शहर गया में आफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड उपरांत लेफ्टिनेंट के रेंक सुशोभित हुए गढ़शंकर तहसील के गांव पदराणा के निवासी सूबेदार मेजर कुलविन्द्र कुमार के सुपुत्र वरेन्द्र चौहान...
Translate »
error: Content is protected !!