होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अधीन संचालित शैक्षणिक संस्थान, संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में, प्रख्यात समाजसेवी, विचारक, पर्यावरणविद् एवं सर्व भारत पिंगलवाड़ा सोसाइटी, अमृतसर के संस्थापक भगत पूरन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर जी ने विद्यार्थियों को भगत पूरन सिंह जी की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों से अपने जीवन में सेवा भावना को उजागर करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मैडम दमनजीत कौर ने विद्यार्थियों को भगत पूरन सिंह जी के जीवन की कई अनसुनी घटनाओं के बारे में बताया। पंजाबी विभागाध्यक्ष मैडम कमलजीत कौर ने विद्यार्थियों से अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
