राहुल गांधी ने EC पर आरोप लगाते समय जिस आदित्य श्रीवास्तव का लिया नाम : वो आया सामने ; बोला – कांग्रेस नेता को मेरी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी

by

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर चुनाव में धांधली करने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस दौरान कई सबूत पेश करने का दावा किया और इसी कड़ी में लखनऊ के रहने वाले एक शख्स आदित्य श्रीवास्तव के EPIC नंबर का जिक्र किया।

अपने आरोपों में राहुल गांधी ने आदित्य श्रीवास्तव नाम के शख्स का जिक्र किया और दावा किया कि उनके कई जगह वोट हैं। राहुल ने दावा किया था कि आदित्य श्रीवास्तव के नाम चार अलग-अलग जगहों पर है। राहुल गांधी के आरोपों के बाद मीडिया ने लखनऊ में आदित्य श्रीवास्तव के घर को खोज निकाला. जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

कब कराया था वोट ट्रांसफर?

दावा किया कि साल 2019 में आदित्य ने मुंबई में मतदान किया था. आदित्य ने कहा कि कांग्रेस नेता को डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने दावा किया लखनऊ का वोटर कार्ड, मुंबई ट्रांसफर कराया था. आदित्य के अनुसार साल 2017 या साल 2018 में वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया था. मेरा वोटर आईडी कार्ड नंबर सेम है।

आदित्य ने कहा कि 2021 छोड़कर बेंगलुरु आ गया और फिर से आयोग की वेबसाइट पर वोटर कार्ड ट्रांसफर कराया. मुंबई छोड़ने के बाद मैं कभी वहां मतदान करने नहीं आया. राहुल गांधी द्वारा प्रेस वार्ता में अपनी जानकारी साझा करने पर आदित्य ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसमें मेरी फैमिली, फादर का नाम दिख रहा है।

चार जगह कैसे दिख रहा है नाम?

यह पूछे जाने पर कि उनके वोट ट्रांसफर करने के बाद भी नाम चार जगह दिख रहा है, इस पर आदित्य ने कहा कि मैं फॉर्म भर दिया था. मेरे पास नया वोटर आई कार्ड आ गया. मेरा तो उसी वोटर नंबर पर कार्ड ट्रांसफर कराया. मेरे पर केवल बेंगलुरू का ही डेटा आता है. मेरा तो यही मानना है कि अगर मैं वोटर आई कार्ड ट्रांसफर करा रहा हूं तो पुराना वाला हट जाएगा।

अपना नाम देखे जाने पर आदित्य ने कहा कि इस पर मेरी सिर्फ एक प्रतिक्रिया है कि मुझे लगता था कि वोटर आईकार्ड ट्रांसफर होने पर पुराना हट जाता है. प्रेस कांफ्रेंस के बाद मैंने चेक किया तो मेरा नाम केवल बेंगलुरु में ही दिखा रहा है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री गुरु रविदास धर्मशाला सोसायटी को सुंदर शाम अरोड़ा ने सौंपा 2 लाख का चैक

होशियारपुर:   स्थानीय वार्ड नंबर 32 की श्री गुरु रविदास धर्मशाला सोसायटी को उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने 2 लाख रुपए  का चैक सौंपते हुये कहा कि समाज भलाई और विकास कामों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, मटौर को मिलेगा पार्क : राज्य में विभिन्न जगहों पर डिजीटल लाइब्रेरी खोलने को उठाएंगे कदम: बाली

कांगड़ा में माता ब्रजेश्वरी सार्वजनिक पुस्कालय का किया शुभारंभ कांगड़ा 25 नवंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य में विभिन्न जगहों पर डिजिटल पुस्तकालय खोलने की दिशा में...
article-image
पंजाब , समाचार

आईएएस दिव्या.पी व सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज ने परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को दिए टिप्स

– डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष सैमीनार आयोजित होशियारपुर, 11 अगस्त: डिजिटल लाईब्रेरी होशियारपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से आई.ए.एस व पी.सी.एस(सिविल सेवा...
Translate »
error: Content is protected !!