एएम नाथ। पांगी (चम्बा) : पांगी-भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने पांगी प्रवास के दौरान शनिवार को पंचायत करियास के धनवास गांव में निर्माणाधीन एक मेगा वाट सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। डॉ. जनक राज ने कहा कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री और कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता स्वीकार नहीं होगा।

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की कुछ कमियों को हमने उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया और शीघ्र इनका समाधान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पांगी में विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए चाहे मुझे किसी भी स्तर तक क्यों न जाना पड़े।
उन्होंने प्रशासन को भी विकास कार्य करवाने में अपील कि है। विधायक डॉ. जनक राज पांच दिवसीय दौरे पर पांगी पहुंचे हुए हैं।